इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में लो बजट से लेकर हाईएंड फ्लैगशिप सेग्मेंट तक सभी कीमत वाले स्मार्टफोन लाॅन्च होते हैं। मोबाइल उपभोक्ता अपनी जरूरत और शौक के हिसाब से स्मार्टफोंस को पसंद करते हैं। हर प्राइस सेग्मेंट में स्मार्टफोन मौजूद रहने के बावजूद इंडिया में ऐसे लोगों की बड़ी तादाद है जो लो बजट में स्मार्टफोन खरीदना पसंद करती है। यूजर्स की जरूरत को समझते हुए लगभग हर मोबाइल ब्रांड इस सेग्मेंट में अपने स्मार्टफोंस लेकर आता है। अपने ऐसे ही पाठकों को लिए आज हमनें इस साल लाॅन्च हुए ऐसे 10 स्मार्टफोंस की लिस्ट बनाई है जो 8,000 रुपये से कम के बजट में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स प्रदान करते हैं। इस सूची में Samsung, Xiaomi, OPPO, VIVO, Realme और Micromax, Infinix व Tecno जैसे ब्रांड्स शामिल है, जिन्हें उपभोक्ता अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।
Micromax In 1b
इस लिस्ट में इंडियन कंपनी माइक्रोमैक्स भी शुमार है, जिसने लंबे समय बाद फिर से स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री ली है। कंपनी ने Micromax In 1b नाम के साथ अपना सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन के बेस वेरिएंट में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। इसी तरह माइक्रोमैक्स इन 1बी के दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की मैमोरी दी गई है और इसका मूल्य सिर्फ 7,999 रुपये है।
Micromax IN 1b स्मार्टफोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.52-इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 11 रेडी है जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही पावर बैकअप के लिए इस फोन को 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस किया गया है। यह भी पढ़ें: 1,000 रुपये के बजट में 5 बेस्ट नॉन चाइनीज फोन, नोकिया, माइक्रोमैक्स और लावा
Samsung Galaxy M01
सैमसंग गैलेक्सी एम01 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.7 इंच की एचडी+ इनफिनिटी-वी डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 10 आधारित वनयूआई के साथ इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है, जिसकी कीमत सिर्फ 7,999 रुपये है। डुअल सिम व 4जी वोएलटीई के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एम01 में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy M01 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम01 एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सैमसंग ने अपने फोन को फोन डॉल्बी एटमॉस तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है। इसके साथ ही सैमसंग हेल्थ ऐप भी फोन में प्री-इंस्टाल्ड है।
Xiaomi Redmi 9A
‘रेडमी 9’ सीरीज़ में 2 सितंबर को लॉन्च हुआ Xiaomi Redmi 9A बाजार में दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इनमें 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,799 रुपये तथा 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। शाओमी रेडमी 9ए 20:9 आस्पेक्ट रेशियो 6.53 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है।
Xiaomi Redmi 9A एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 12 के साथ मीडियाटेक हीलियो जी25 चिपसेट पर रन करत है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। रियल डुअल सिम व 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ ही सिक्योरिटी के लिए फोन में सिर्फ फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। यह फोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: इन 10 स्टेप्स से खुद ही करें अपने आधार कार्ड में नाम, एड्रेस समेत अन्य बदलाव
Infinix Smart 4 Plus
इनफिनिक्स ब्रांड ने जुलाई में अपना बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस लॉन्च किया था जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस है। यह फोन 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है और सिर्फ 7,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। यह फोन 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.82 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है।
एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है Infinix Smart 4 Plus फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो ए25 प्रोसेसर पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए Infinix Smart 4 Plus के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Realme C12
पिछले महीने लॉन्च हुआ रियलमी सी12 भी 6,000एमएएच की पावरफुल बैटरी से लैस है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग फीचर से लैस हैं। बाजार में इस फोन को 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है।
रियलमी सी12 एंडरॉयड 10 आधारित रियलमी यूआई के साथ मीडियाटेक के हीलियो जी35 चिपसेट पर रन करता है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
POCO C3
पोको सी3 को दो वेरिएंट्स में लाॅन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इसकी कीमत 7,499 रुपये है। इसी तरह फोन के दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है और इस वेरिएंट को 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे Arctic Blue, Lime Green और Matte Black कलर में खरीदा जा सकता है।
यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.53 इंच की एचडी+ सिनेमैटिक डिसप्ले सपोर्ट करता है जो पी2आई कोटेड है। एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 12 के साथ यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर 13एमपी प्राइमरी + 2एमपी मैक्रो + 2एमपी डेफ्थ सेंसर तथा फ्रंट पैनल पर 5 एमपी सेल्फी सेंसर मौजूद है। POCO C3 डुअल सिम, 4जी वोएलटीई, 3.5एमएम जैक के साथ फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें: नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान
OPPO A1k
ओपो ए1के 7,490 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है जो 2 जीबी रैम + 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड 6.1-इंच की एलसीडी डिसप्ले पर बना है। OPPO A1k को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलरओएस 6 पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक 6762 चिपसेट पर रन करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो OPPO A1k के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह एक डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए OPPO A1k को कंपनी द्वारा 4,000एमएएच की दमदार बैटरी पर लॉन्च किया गया है। इस ओपो स्मार्टफोन को रेड और ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।
Tecno Spark 6 Air
टेक्नो का यह फोन भारतीय बाजार में 3 वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन का बेस वेरिएंट 2 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 7,999 रुपये है। इसी तरह दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है और यह 8,499 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं फोन के 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे महज़ 8,699 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
यह फोन 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 7 इंच की डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 10 आधारित हाईओएस 6.2 के साथ इस फोन में मीडियाटेक हीलियो ए25 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 13एमपी प्राइमरी सेंसर + 2एमपी डेप्थ सेंसर + एआई लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8एमपी फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। डुअल सिम, 4जी वोएलटीई, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर के साथ ही पावर बैकअप के लिए टेक्नो स्पार्क 6 एयर में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।
Vivo Y1s
यह फोन 2 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की कीमत 7,990 रुपये है जिसके साथ 4,550 रुपये के जियो बेनिफिट भी मिलते हैं। वीवो वाई1एस 88.5 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो पर बना है जो 720 x 1520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.22 इंच की एचडी+ फुलव्यू एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 10 आधारित फनटच ओएस 10.5 के साथ इस फोन में मीडियाटेक का हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/1.8 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Vivo Y1s डुअल सिम, 4जी वोएलटीई के साथ ही 3.5एमएम जैक भी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फेस अनलॉक फीचर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 4,030एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: जानें अपने OS को, कैसे बनाता है यह हर ब्रांड को अलग और स्मार्टफोन को खास
Realme C11
रियलमी सी11 स्मार्टफोन 2 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत सिर्फ 7,499 रुपये है। इस फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। रियलमी सी11 एंडरॉयड 10 आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है तथा प्रोसेसिंग के लिए 2.3गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन IMG PowerVR GE8320 जीपीयू सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर + एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस दिया गया है तथा सेल्फी के लिए रियलमी सी11 में एफ/2.4 अपचर्रर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Realme C11 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में इस फोन को Rich Green और Rich Gray कलर में खरीदा जा सकता है।