आपको पास स्मार्टफोन है और आपने उसमें ढ़ेर सारे ऐप्स भी डाउनलोड किए होंगे। कई ऐप्स का उपयोग आप रोज करते हैं लेकिन कुछ आपके फोन में पड़े ही होते हैं। हालांकि हर कोई फोन में अपनी जरूरत के अनुसार ऐप्स डाउनलोड करता है लेकिन कुछ ऐप्स ऐसे हैं जो हर किसी की जरूरत बन सकते हैं। ये ऐप्स इतने अच्छे हैं कि कहीं भी आपके काम आ सकते हैं। आगे हमनें ऐसे ही 10 एंडरॉयड ऐप्स की जानकारी दी है जिनका आपके फोन में होना बेहद जरूरी है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि ये बिल्कुल मुफ्त हैं। हालांकि यह ध्यान देने वाली बात यह है कि यहां हमने गूगल ऐप्स का जिक्र नहीं किया है। क्योंकि गूगल ऐप्स जैसे— यूट्यूब, गूगल मैप्स, जीमेल और गूगल ड्राइव आदि फोन में पहले से उपलब्ध होते हैं जो बेहद उपयोगी हैं।
1. व्हाट्सऐप
यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आज उसमें व्हाट्सऐप होना जरूरी है। मैसेजिंग और चैटिंग का यह ऐप बेहद ही उपयोगी है। भले ही आप इमसें ढ़ेर सारे ग्रुप्स से जुड़े न हों, भले ही अपने दोस्तों से बहुत ज्यादा चैट न करते हों लेकिन कम्यूनिकेशन के मामले में यह बेहद ही शानदार है और फोटो, फाइल और मैसेज शेयर करने में फिलहाल इससे बेहतर कोई नहीं कहा जा सकता।
2. प्रैक्टो
आप कहीं भी रहें स्वास्थ की चिंता हमेशा होती है। ऐसे में प्रैक्टो ऐप्लिकेशन आपके लिए बेहद मददगार होगा। यह ऐप आपको डाॅक्टर्स से लेकर क्लिनिक तक का पता बताने में सक्षम है। इस ऐप में डाक्टर की शुल्क से लेकर अप्वांटमेंट तक का विकल्प दिया गया है। इतना ही नहीं। यह डाॅक्टर्स का पता आपके लोकेशन के हिसाब से बताता है और आपको नजदीकी डाक्टर्स के बारे में जान सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें डॉक्टर्स को यूजर द्वारा रेटिंग दी गई है जिससे कि आप अच्छे डॉक्टर्स की पहचान कर सकें।
नोट बंदी के दौरान आपने इस ऐप का नाम बहुत ज्यादा सुना होगा। परंतु बता दूं कि यह ऐप वास्तव में बड़े काम का है। आप किसी चीज की खरीदारी करना चाहते हैं या फिर बिल पे। आप किसी को पैसे देना चाहते हैं या फिर किसी से पैसे लेना चाहते हैं। यह ऐप आपकी हर जरूरत को पूरी करने में सक्षम है। कहीं बाहर हैं और आपके पास पैसे नहीं तो बस चंद सेकेंड में इसके माध्यम से आप पैसे पा सकते हैं।
कई बार इंटरनेट पर कई ऐसे पेज होते हैं जिन्हें आप फुर्सत में पढ़ना पसंद करते हैं। परंतु जब पढ़ने की बारी आती है तो आप उसे भूल जाते है। ऐसे में आप पाॅकेट ऐप का सहारा ले सकते हैं। पॉकेट ऐप में सेव आर्टिकल और मैगजीन को आॅफलाइन में पढ़ सकते हैं। अर्थात यदि इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो भी आप सेव वेबपेज को ओपेन कर देख सकते हं। खास बात यह कही जा सकती है कि इसका मोबाईल एप्लिकेशन के अलावा क्रोम ब्राउजर के लिए एक्सटेंशन है जहां आप डेस्कटाॅप से सेव पेज को आप मोबाइल पर और मोबाइल से सेव पेज को डेस्कटाॅप पर पढ़ सकते हैं। यह ऐप बेहद ही शानदार है।
आज एक दिन में आपको आपको कई लोगों से मिलना होता है, कई काम करने होते हैं और कई तरह की खरीदारी करनी होती है। विश्वास करें इन सभी जरूरतों के लिए हैपटिक ऐप आपके लिए बेहद ही उपयोगी है। आप इसमें कॉल से लेकर किसी जरूरी काम तक के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी तरह के बिल पेमेंट और खरीदारी के लिए भी यह ऐप आपके लिए काफी मददगार होगा। इतना नहीं हैपटिक ऐप से ही आप ओला उबर जैसी कैब सर्विस भी बुक कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर यह आपको ट्रेन और फ्लााइट टिकट बुकिंग सहित पीएनआर स्टेटस भी जानकारी मुहैया कराएगा।
दिन प्रति दिन सभी चीजें डिजिटल होती जा रही हैं। अब आप कागजी करवाई के बदले ईमेल करते हैं, आॅनलाइन शॉपिंग करते हैं, आॅनलाइन बैंक अकाउंट और एटीएम आदि का उपयोग करते हैं। इतना ही नहीं एक आदमी के पास कई बैंक अकाउंट और कई मेल आईडी होते हैं। इसके साथ ही एटीएम पिन और क्रेडिट कार्ड पिन अलग से। आज कल पिन पासवर्ड इतने ज्यादा हो गए हैं कि हरेक को रखना आसान नहीं होता ऐसे में आप लास्ट पास का सहारा ले सकते हैं। यह ऐप बेहद ही सुरक्षित है और इसके माध्यम से आप अपने सभी आॅनलाइन अकाउंट को लॉगइन कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें पासवर्ड को सुरक्षित भी रखा जा सकता है। फोन में यदि फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट है तो आप इस ऐप को फिंगरप्रिंट सेंसर से भी प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
बहुत सारे लोग इस ऐप्लिकेशन के बारे में जानते होंगे लेकिन वास्तव में यह कमाल का है। फोन से फोन और फोन से कंप्यूटर में डाटा शेयरिंग के लिए यह बेहद उपयोगी है। इसमें आप आसानी से दूसरे डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं और बस एक क्लिक से डाटा शेयर कर सकते हैं। खास बात यह कही जा सकती है कि इस ऐप के माध्यम से आप दूसरे फोन में ऐप शेयर भी कर सकते हैं।
आज फास्ट इंटरनेट है और जियो की कोशिशों के बदौलत सस्ती इंटरनेट सर्विस भी। ऐसे में आप पायरेटेड गाने डाउनलोड करने से अच्छा है कि आप आनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस का सहारा लें। इसमें सावन और गाना जैसे कई ऐप हैं लेकिन मेरे हिसाब से गाना डॉट कॉम ज्यादा अच्छा है। आप इस ऐप में गानों को आॅफलाइन में सेव कर सकते हैं। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि इसमें आप हाईबिटरेट वाले गाने सेव कर सकते हैं।
मैसेजिंग, म्यूजिक और यूटिलिटी के बाद यदि इंटरटेनमेंट ऐप की बात न करें तो शायद अधुरा होगा। हर कोई टीवी का शौकीन है लेकिन समय कम होने की वजह से देख नहीं सकता। ऐसे में आप बेहद ही प्रचलित टीवी ऐप हॉटस्टार का सहारा ले सकते हैं। यह ऐप बहुत शानदार है और आप इस पर लाइव चैनल्स देख सकते हैं। इस ऐप पर कई हिंदी चैनल्स के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल्स भी उपलब्ध हैं। इसके लावा गेम आॅफ थ्रोन और मॉडर्न फैमली जैसी कुछ खास कार्यक्रमों को भी पेश किया जाता है तो विश्व भर में लोकप्रिय हैं।
यदि आप फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं तो यह ऐप आपके लिए बेहद ही कारगर है। इसमें इतने शानदार फिल्टर्स हैं कि आप देखकर दंग रह जाएंगे। आपकी सेल्फी सहित अन्य तस्वीरों को बेहद ही आकर्षक बना देगा। खास बात यह कही जा सकती है कि इसका उपयोग बेहद ही आसान है। बस पिक्चर पर एक क्लिक से ही फिल्टर्स अप्लाई हो जाते हैं।