चीते की चाल, बाज की नज़र और बाजीराव की तलवार पर संदेह नहीं करते… बॉलीवुड फिल्म ‘Bajirao Mastani’ का यह फेमस डायलॉग तो आपने जरूर सुना होगा। टेक जगत में अगर हम कहें कि Apple के प्रोडक्ट्स और iPhone की क्वॉलिटी पर कभी संदेह नहीं करते, तो शायद गलत नहीं होगा। यह बात हम खुद से नहीं बोल रहे हैं बल्कि एप्पल आईफोंस खुद इस बात को साबित कर रहे हैं। बीतें सालों में कई ऐसी खबरें आई हैं जहां बदतर हालातों में भी iPhones ने खुद को प्रूव किया है। वहीं अब फिर से एक लेटेस्ट न्यूज़ में जानकारी मिली है कि एक iPhone 10 महीने तक नदी में पड़ा रहा और जब उसे बाहर निकाला, तब भी वह बिल्कुल ठीक काम करता पाया गया।
नदी में गिरा आईफोन
यह दिलचस्प कहानी इंग्लैंड की है। पिछले साल यानी अगस्त 2021 में Owain Davies नाम का एक शख्स वहां River Wye पर किसी पार्टी में गया था। डेविस ने अपने मोबाइल Apple iPhone X को पेंट की पॉकेट में रखा हुआ था जो वहां पार्टी के दौरान जेब से निकलकर पानी में गिर गया था। गहरे पानी में फोन गिरने के बाद डेविस को उसे वापिस पाने की कोई उम्मीद ही नहीं रही थी तथा वक्त के साथ-साथ वह उस फोन के भूल भी गया तथा अपने लिए नया मोबाइल फोन भी खरीदकर उसे यूज़ करने लगा था।
लेकिन अब पिछले महीने ही एक अन्य व्यक्ति Miguel Pachaco उसी नदी पर वक्त बिताने गया हुआ था, कि अचानक उसे पानी में एक मोबाइल फोन मिला। यह वहीं एप्पल आईफोन एक्स था जो 10 महीने पहले डेविस की जेब से गिरा था। मिगेल को जब फोन मिला तो वह काफी खराब दिखाई दे रहा थ। फोन के बुरी तरह से काई चिपकी हुई थी तथा फोन बॉडी भी बहुत गंदी हो चुकी थी। लेकिन फिर भी मिगेल से सोचा कि क्यों ना एक बाद इस फोन को चेक करके देखा जाए।
10 महीने तक पानी में पड़े रहने पर उस फोन की बैटरी पूरी तरह से ड्रेन हो चुकी थी। फोन को घर ले जाकर मिगेल ने उसे सुखाया और फिर जब चार्जिंग पर लगाया तो वह खुद हैरान हो गया! दरअसल चार्जिंग पर लगाते ही उस iPhone की डिसप्ले ऑन हो गई और वह चार्ज होने लगा। यानी फोन की बैटरी और चार्जिंग पोर्ट पूरी तरह से ठीक थी। और कुछ ही देर में चार्ज होने पर वह आईफोन ऑन हो गया तथा फोन के वॉलपेपर पर उसके मालिक यानी Owain Davies और उसकी पत्नी की फोटो दिखाई दे गई।
10 महीने पानी में रहने पर ठीक मिला आईफोन
वह iPhone 10 महीने तक नदी में पड़ा रहा था, लेकिन जब उसे निकाला तो वह बिल्कुल ठीक वर्किंग कंडीशन में था। इस बात ने मिगेल को चौका दिया। Miguel Pachaco ने यह पूरा वाकया सोशल मीडिया पर शेयर किया तथा साथ में आईफोन की फोटो भी लगाई। यह खबर किसी तरह Owain Davies तक पहुंच गई और उसने मिगेल से संपर्क स्थापित किया। यह बात टेक जगत में सनसनी बन गई है कि किस तरह 10 महीने तक पानी में पड़े रहने के बावजूद iPhone अभी तक पूरी तरह से परफेक्ट है!