भारत में लॉन्च होने वाले फोन की तुलना यदि बॉलीवुड स्टार्स से की जाए तो शायद गलत नहीं होगा। क्योंकि जिस तरह से लोगों की जुबान पर शाहरुख खान, सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसे सुपर स्टार होते हैं उसी तरह लोग फोन की भी चर्चा करते नजर आते हैं। इस बात को आपने भी गौर किया होगा कि कोई भी नया फोन जब आता है तो उसे देखने के लिए भीड़ लग जाती है। आज हम साल के आखिरी पड़ाव पर खड़े हैं और इस साल भी कई ऐसे फोन लॉन्च हुए हैं जो भीड़ बटोरने में सफल रहे। कुछ फोन तो इतने पॉप्यूलर हुए है कि उनकी खरीदारी के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा। लोगों का यह सर्च ट्रेंड हमने भी अपने वेबसाइट पर महसूस किया और वर्ष 2016 के अंत में उन फोंस की जानकारी भी लेकर आए हैं। आगे हमने 10 फोन की जानकारी दी है जो 91मोबाइल्स की वेबसाइट पर इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए गए।
1. शाओमी रेडमी नोट 3
यह फोन मोबाइल जगत का बाजीराव साबित हुआ। कंपनी ज्यादा पुरानी नहीं है परंतु शाओमी के रेडमी नोट 3 को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया। मैटल बॉडी, फिंगरप्रिंट सेंसर और शानदार रैम व प्रोसेसर ने इसे सबसे अव्वल खड़ा कर दिया।
गूगल टॉप 10 सर्च ट्रेंड 2016: जानें किसके सिर सजी ताज और किसकी हुई हार
2. लेनोवो के4 नोट
लेनोवो की तुलना आप बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार से कर सकते हैं। आप जानते हैं कि यदि कंपनी कोई फोन लॉन्च कर रही है तो स्पेसिफिकेशन अच्छे ही होंगे और इस साल लेनोवो का के4 नोट लोगों को बेहद पसंद आया। 91मोबाइल्स की टॉप 10 लिस्ट में यह दूसरा स्थान पाने में साफल रहा।
5,000 रुपये के बजट में 5 बेहतरीन 4जी एलटीई फोन
3. सैमसंग गैलेक्सी जे7
सैमसंग में आप मीस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान की झलक देख सकते हैं। कंपनी के फोन को लोग हाथों हाथ लेते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही रहा। हमारी टॉप 10 लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी जे7 तीसरा स्थान हासिल करने में सक्षम रहा। हालांकि यह फोन पिछले साल लॉन्च हुआ था लेकिन इस साल भी लोगों की पसंद बना।
4. लेईको ले 1एस
भले ही लेईको भारत में नया ब्रांड हो लेकिन कंपनी ने बेहतरीन फोन के दम पर जल्द ही अपनी पहचान बना ली। इस ब्रांड की तुलना आप सिद्धार्थ मल्होत्रा से कर सकते हैं। मैटल लुक वाले दमदार फोन लेईको ले 1एस को लोगों ने काफी सराहा और 91मोबाइल्स की पॉप्यूलैरिटी लिस्ट में यह चौथा स्थान हासिल करने में सक्षम रहा।
5. सैमसंग गैलेक्सी जे7 2016
इस साल मिस्टर परफेक्टनिस्ट सैमसंग के दूसरे फोन गैलेक्सी जे7 2016 को भी लोगों ने काफी सराहा। मैटल फ्रेम पर बना यह फोन लुक, स्टाइल और फीचर के दम पर मोबाइल बाजार का पीके साबित हुआ और हमारी इस लिस्ट में 5 स्थान हासिल किया।
6. लेनोवो के5 नोट
जैसा कि हमने पहले ही कहा कि मोबाइल जगत के खिलाड़ी कुमार लेनोवो के फोन को लेकर लोग आश्वस्त होते हैं कि फोन के स्पेसिफिकेशन अच्छे ही होंगे। इसा साल लेनोवो ने कई फोन भारतीय बाजार में लॉन्च किए और टॉप 10 की लिस्ट में भी कंपनी के कई फोन आए। 91 मोबाइल्स में छठे नंबर पर लेनोवो के5 नोट अपनी जगह बनाने में सफल रहा।
7. सैमसंग गैलेक्सी आॅन7
सैमसंग गैलेक्सी आॅन7 कंपनी ने बिना हलचल के लॉन्च कर किया। कोई ज्यादा शोर शराबा नहीं और ना ही ज्यादा विज्ञापन। बावजूद इसके सैमसंग का यह फोन मोबाइल बाजार का दंगल मार गया और 91मोबाइल्स के टॉप पॉप्यूलैरिटी लिस्ट में 7 स्थान हासिल करने में सफल रहा।
8. लेनोवो जुक जेड1
लेनोवो जुक जेड1 ने लेनोवो ब्रांड को एयरलिफ्ट कराया। बेहतरीन स्पेसिफिकेशन वाले इस फोन को लोगों ने बेहद सराहा। फोन को लॉन्च हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन टॉप 10 लिस्ट में यह फोन 8वें नंबर पर रहा।
9. सैमसंग गैलेक्सी जे5, 10. सैमसंग गैलेक्सी जे3 2016
सैमसंग कोई छोटे बजट का फोन भी लॉन्च करे तो आप उसे अनदेखा नहीं कर सकते। वर्ष 2016 के इस पॉप्यूलैरिटी लिस्ट में 9वें और 10वें नबर पर भी सैमसंग का ही राज रहा। 9वें नंबर पर गैलेक्सी जे5 रहा जबकि 10वें नंबर पर सैमसग गैलेक्सी जे3 2016 ने जगह बनया। वोएलटीई सपोर्ट वाले इन फोंस को लोगों ने बेहद पसंद किया।