
वनप्लस 12 की लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स
स्क्रीन – सामने आई जानकारी के मुताबिक वनप्लस 12 5जी फोन में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन दी जाएगी। लीक के अनुसार यह क्वॉड एचडी रेज्ल्यूशन डिस्प्ले होगी जो क्यूओएलईडी पैनल पर बनी होगी। वहीं OnePlus 12 में हमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल सकती है।
प्रोसेसर – OnePlus 12 को पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा, यह बात तो टेक में रूचि रखने वाले लगभग सभी लोगों के मन में थी। वहीं अब लीक में जानकारी सामने आई है कि इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा। बता दें कि क्वॉलकॉम ने अभी इस चिपसेट को ऑफिशियल नहीं किया है।
कैमरा – फोटोग्राफी के वनप्लस 12 में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। लीक के अनुसार इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस भी मौजूद रहेगा।
बैटरी और चार्जिंग – पावर बैकअप के लिए इस वनप्लस फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Oneplus 12 को 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किए जाने की बात लीक में कही गई है।
वनप्लस 12 लॉन्च टाईमलाईन
सबसे पहले तो साफ कर दें कि OnePlus 12 को मार्केट में आने में अभी काफी टाईम लगने वाला है। नए लीक में कहा गया है कि यह स्मार्टफोन दिसंबर महीने तक ही बाजार में दस्तक देगा। यह स्मार्टफोन सबसे पहले चीन में ही लॉन्च होगा तथा बाद में इंडिया व अन्य मार्केट्स में दस्तक देगा।