OnePlus 12 में मिलेगा 50MP+50MP+64MP कैमरा! प्रोसेसर का नाम भी आया सामने, देखें क्या जानकारी हुई लीक

Highlights
  • OnePlus 12 पहले चीन में लॉन्च होगा।
  • इसमे सबसे ताकतवर क्वॉलकॉम प्रोसेसर मिलेगा।
  • फोन 100वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।

OnePlus 12 से जुड़ा बड़ा लीक सामने आया है जिसमें फोन के कैमरा सेंसर्स, प्रोसेसर और डिस्प्ले सहित इसकी बैटरी तथा चार्जिंग तकनीक की जानकरी का खुलासा हुआ है। ये अहम डिटेल्स टिपस्टर योगश बरार के हवाले से आई है जिसने ट्वीट के माध्यम से वनप्लस 12 की स्पेसिफिकेशन्स शेयर की है।

Show Full Article
OnePlus 11 5G India Launch Price features specifications details
OnePlus 11

वनप्लस 12 की लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ QHD 120Hz OLED Display
  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
  • 50MP + 50MP (UW) + 64MP (periscope)
  • 100W 5,000mAh battery
  • स्क्रीन – सामने आई जानकारी के मुताबिक वनप्लस 12 5जी फोन में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन दी जाएगी। लीक के अनुसार यह क्वॉड एचडी रेज्ल्यूशन डिस्प्ले होगी जो क्यूओएलईडी पैनल पर बनी होगी। वहीं OnePlus 12 में हमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल सकती है।

    प्रोसेसर – OnePlus 12 को पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा, यह बात तो टेक में रूचि रखने वाले लगभग सभी लोगों के मन में थी। वहीं अब लीक में जानकारी सामने आई है कि इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा। बता दें कि क्वॉलकॉम ने अभी इस चिपसेट को ऑफिशियल नहीं किया है।

    कैमरा – फोटोग्राफी के वनप्लस 12 में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। लीक के अनुसार इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस भी मौजूद रहेगा।

    बैटरी और चार्जिंग – पावर बैकअप के लिए इस वनप्लस फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Oneplus 12 को 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किए जाने की बात लीक में कही गई है।

    how to watch OnePlus 11 5G launch event

    वनप्लस 12 लॉन्च टाईमलाईन

    सबसे पहले तो साफ कर दें कि OnePlus 12 को मार्केट में आने में अभी काफी टाईम लगने वाला है। नए लीक में कहा गया है कि यह स्मार्टफोन दिसंबर महीने तक ही बाजार में दस्तक देगा। यह स्मार्टफोन सबसे पहले चीन में ही लॉन्च होगा तथा बाद में इंडिया व अन्य मार्केट्स में दस्तक देगा।

    Key Specs

    OnePlus 12
    Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 | 8 GBProcessor
    6.7 inches (17.02 cm) Display
    50 MP + 50 MP + 64 MPRear camera
    32 MPSelfie camera
    5000 mAh Battery
    See Full Specs

    Best Competitors

    OnePlus 11 Rs. 56,999
    97%
    OnePlus 11 RT Rs. 73,490
    0%
    See All Competitors
    OnePlus 12 Price, Launch Date
    Expected Price:Rs. 80,990
    Release Date:16-Nov-2023 (Expected)
    Variant:8 GB RAM / 128 GB internal storage
    Phone Status:Rumoured

    LEAVE A REPLY