अब तक आप बैटरी से चलने वाले कार के बारे में सोचा होगा लेकिन अब एक ऐसी कार सड़क पर आने वाली है जो सूरज की रोशनी से चलेगी। इतना ही नहीं इस कार का डिजाइन आप देख लें तो शायद जिंदगी भर नहीं भूलेंगे। जी हां! Aptera vehicle ने एक ऐसी ही इलेक्ट्रिक कार का प्रदर्शन किया है जो सोलर पावर से चलती है और लंबी दूरी के सफर के लिए उसमें बैटरी भी लगी है। वहीं जब यह कार सड़क पर दौड़ेगी ते चाहे उस सड़क पर कितनी भी भीड़ क्यों न हो लेकिन आपकी नजर उसी कार पर पड़ेगी। सबसे बड़ी बात है कि जहां सभी कार में चार पहिए होते हैं। वहीं इस कार में सिर्फ तीन पहिये आपको दिखेंगे। दो आगे और एक पीछे।
Aptera के इस इलेक्ट्रिक कार में आगे पहिये के पास ही सोलर पैनल लगा है जो कार को घूमने फिरने के लिए पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा प्रदान करता है। सोलर के माध्यम से ही यह कार इतनी ऊर्जा प्रदान करता है कि गैस और फ्यूल से चलने वाली पारंपरिक कारों को कड़ी टक्कर दे सके। कंपनी का दावा है कि कार का सोलर बैटरी को अतिरिक्त पावर प्रदान करता है जिससे कि वह हर दिन कम से कम 40 किलोमीटर ज्यादा माइलेज दे सके। इसे भी पढ़े: इस दिन आ रही है Xiaomi Electric Car, कार बाजार में मचेगा हंगामा
हालांकि आपको बता दूं कि Aptera कार में सिर्फ सोलर ऊर्जा का सोर्स नहीं है बल्कि लंबी दूरी के लिए आप बैटरी पैक का सहारा ले सकते हैं। इसे आप साधारण बैटरी वाली कार की तरह उपयोग कर पाएंगे। रोजाना उपयोग के लिए यदि आप बेस लेबल बैटरी पैक का उपयोग करते हैं तो यह 250 किलोमीटर का रेंज देता है। वहीं यदि आप अपग्रेड लेबल बैटरी पैक का उपयोग करते हैं तो यह 1,000 किलोमीटर का माइलेज देता है। इसे भी पढ़ें: ये कंपनी पेश कर सकती है सस्ती बैटरी वाली कार, 200KM तक की मिलेगी रेंज!
Aptera का यह इलेक्ट्रिक कार तकनीक में इस कदर स्मार्ट है कि सोलर का भरपूर उपयोग करने के लिए यह अपने आप को एक तंबू के रूप में बदल लेता है और पूरा एक चार्जिंग स्टेशन बन जाता है। इस तरह यह सोलर पैनल दोगुनी ताकत से बैटरी को चार्ज करता है। हालांकि आपको बता दूं कि Aptera की यह बैटरी वाली कार फिलहाल अल्फा प्रोटोटाइप है और आने वाले समय में इसका बीटा प्रोटोटाइप आएगा और उसमें इसे फीचर्स और शानदार हो जाएंगे।
हालांकि सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि जब यह कार अपने आप को टेंट के रूप में बदल लेता है तो उस वक्त कार के अंदर इतनी जगह होती है कि उसमें दो लोग आसानी से कैम्प कर सकें। यदि आप कहीं घूमने जा रहे हैं और कैम्प कर रहे हैं तो आपको जगह की कमी नहीं होगी।
Aptera सोलर कार का प्राइस
इतना कुछ जानने के बाद आपके पास यही सवाल होगा कि Aptera के इस सोल कार का प्राइस कितना है तो बता दूं कि कंपनी ने 250 किलोमीटर रेंज वाले कार को 25,900 डॉलर में लिस्ट किया है जो कि भारतीय प्राइस के अनुसार लगभग 21 लाख रुपये के बराबर है। वहीं 1,000 किलोमीटर माइलेज वाली कार Aptera सोलर कार का प्राइस 57,000 डॉलर यानी कि लगभग 45 लाख रुपये है। सोलर पैक के साथ आपको इसमें 40 किलोमीटर अतिरिक्त रेंज मिल जाता है।