ओप्पो ने आज भारतीय बाजार में अपनी ‘एफ21एस’ सीरीज़ को पेश किया है जिसके तहत OPPO F21s Pro और OPPO F21s Pro 5G Phone लॉन्च हुए है। इस नई सीरीज़ को लाने के साथ ही कंपनी ने बाजार में पहले से मौजूद OPPO F21 Pro 5G की कीमत में भी कटौती कर दी है। OPPO ने एफ21 प्रो 5जी फोन का दाम 1,000 रुपये घटा दिया है।
OPPO F21 Pro 5G Price
ओपो एफ21 प्रो 5जी फोन अप्रैल महीने में इंडिया में लॉन्च हुआ था जो 8GB RAM + 128GB Storage सपोर्ट करता है। इस फोन का लॉन्च प्राइस 26,999 रुपये था लेकिन अब कंपनी ने 1,000 रुपये की कटौती कर दी है। इस प्राइस कट के बाद OPPO F21 Pro 5G Price 25,999 रुपये हो गया है। इस ओपो मोबाइल को Rainbow Spectrum और Cosmic Back कलर में खरीदा जा सकता है।
OPPO F21s Pro 5G Price
ओपो एफ21एस प्रो 5जी फोन को इंडिया में 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 128जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। OPPO F21s Pro 5G Price 25,999 रुपये है। इस फोन की सेल 19 सितंबर से शुरू होगी तथा ओपो एफ21एस प्रो 5जी को Starlight Black और Dawnlight Gold कलर में खरीदा जा सकेगा। यहां पढ़ें OPPO F21s Pro 5G Full Specifications
OPPO F21 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स
Oppo F21 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.43-इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। रियलमी के इस फोन को 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही Oppo F21 Pro स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है।
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। ओप्पो के इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ओप्पो का यह फोन Android 11 पर आधारित ColorOS 12 पर रन करता है। दूसरे फीचर्स की बात करें तो फोन की मोटाई 7.49mm और वजन 173-ग्राम है। ओप्पो का यह फोन ग्लो डिजाइन, डुअल ऑर्बिट लाइट के साथ आता है जो कि कैमरा सेंसर के चारों ओर दिया LED रिंग लाइट है।