Xiaomi का स्ट्रोक: 10 हजार रुपये कम किया इस धांसू फोन का दाम! रेडमी यूजर्स को मिलेगी 5,000 की एक्स्ट्रा छूट

Highlights
  • Xiaomi 12 Pro प्राइस कट 1 मार्च से लागू होगा।
  • इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये कम हो गई है।
  • शाओमी और रेडमी यूजर्स को 5,000 का एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलेगा।

Xiaomi 13 Pro भारत में लॉन्च हो गया है जो 10 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इस फोन के प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी डिटेल्स आप (यहां क्लिक कर) पढ़ सकते हैं। शाओमी 13 प्रो की इंडिया में एंट्री होने के साथ ही कंपनी ने अपने दूसरे पावरफुल मोबाइल फोन Xiaomi 12 Pro की कीमत में भारी कटौती की है। शाओमी 12 प्रो प्राइस सीधे 10,000 रुपये कम हो गया है।

Xiaomi 12 Pro Price in India

शाओमी 12 प्रो की कीमत में कंपनी की ओर से 10 हजार रुपये की भारी कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन का 8GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट 62,999 रुपये में तथा 12GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट 66,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था लेकिन अब ये दोनों ही मॉडल 10,000 कम में खरीदे जा सकते हैं।

10000 price cut on xiaomi 12 pro after xiaomi 13 pro india launch

Xiaomi 12 Pro प्राइस कट के बाद फोन के 8जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये तथा 12जीबी रैम वेरिएंट का दाम 56,999 रुपये हो गया है। यह नई कीमत कल यानी 1 मार्च से ही पूरे देश में लागू हो जाएगी। शाओमी और रेडमी मोबाइल यूजर्स को एक्सचेंज ऑफर में 5,000 की अतिरिक्त छूट दी जाएगी तथा एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 3,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। यह भी पढ़ें: Xiaomi ने लॉन्च की iPhone की कॉपी! 5 कैमरा सेंसर्स के साथ आया शाओमी 13 लाइट

Xiaomi 12 Pro 5G Specification

  • 6.78″ 120Hz Display
  • 32MP Selfie Sensor
  • 50MP + 50MP + 50MP Camera
  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen1
  • 120W 4,600mAh Battery
  • शाओमी 12 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट, 3200 x 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, 1500nits पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस और HDR10+ के साथ 6.73-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन1 चिपसेट पर काम करता है।

    10000 price cut on xiaomi 12 pro after xiaomi 13 pro india launch

    Xiaomi 12 Pro 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरे हैं, जिसमें f/1.9 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX707 प्राइमरी सेंसर, OIS, LED फ्लैश, 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा 115-डिग्री FoV के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस दिया है जो कि 2x ऑप्टिकल ज़ूम से लैस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

    10000 price cut on xiaomi 12 pro after xiaomi 13 pro india launch

    Xiaomi 12 Pro 5G MIUI 13 कस्टम स्किन के साथ Android 12 OS पर कार्य करता है। साथ ही यह 120W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस सेकेंड चार्ज और 10W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी से लैस है। कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

    LEAVE A REPLY