OPPO Reno 8T 4G Launch
ओपो रेनो 8टी 4जी फोन आने वाली 8 फरवरी को टेक मंच पर एंट्री लेने वाला है। फिलिपिंस के जरिये यह ओपो मोबाइल फोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक देगा। गौरतलब है कि ओपो कंपनी उस देश में फिलहाल सिर्फ 4जी मॉडल को ही टीज़ कर रही है और उसी की लॉन्च डेट अनाउंस की है। ऐसे मेें हो सकता है कि 8 फरवरी को सिर्फ Reno 8T 4G की पेश किया जाए तथा Reno 8T 5G मॉडल को कंपनी बाद में लॉन्च करें। रेनो 8टी 5जी भारत में भी बेहद जल्द आने वाला है।
OPPO Reno 8T 4G Price
ओपो रेनो 8टी 4जी को लेकर कहा गया है कि यह फोन 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा जो 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। इस फोन की कीमत लीक में 399 यूरो बताई गई है। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 35,000 रुपये के करीब है। गौरतलब है कि फोन का जो दाम सामने आया है, वह यूरोपियन मार्केट का है। अगर OPPO Reno 8T 4G इंडिया में लॉन्च होता है तो यहां इसकी कीमत ग्लोबल प्राइस की तुलना में कुछ कम ही होगी। यह भी पढ़ें: Exclusive – Vivo Y56 और Vivo Y100 इंडिया लॉन्च कंफर्म, कंपनी कर रही है बड़ी तैयारी
OPPO Reno 8T 4G Specifications
लीक्स के अनुसार यह मोबाइल फोन मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट पर पर लॉन्च होगा। इस फोन में 6.43 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करेगी। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकता है जो आईपी54 रेटिंग के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। फोन में 33वॉट सुपरवूक चार्जिंग वाली 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। लीक के मुताबिक यह ओपो मोबाइल 100 मेगापिक्सल ओमनीविज़न रियर सेंसर सपोर्ट करेगा जिसके साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाईट सेंसर शामिल रहेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Reno 8T 4G में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।