Vivo लाया दिवाली पर खास ऑफर, जानें क्या है पूरी स्कीम

दिवाली का त्यौहार बेहद नज़दीक आ चुका है और गली-मुहल्लों में पटाखों की गूंज भी सुनाई देने लगी है। लोग नया सामान खरीदने के लिए इस मौके का खास इंतजार करते हैं तथा स्मार्टफोन ब्रांड्स भी फेस्टिवल सीज़न में नए-नए ऑफर्स लेकर आते हैं। इसी कड़ी में अब मोबाइल ब्रांड वीवो भी अपने फैंस के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। दिपावली के मौके पर Vivo Phones को सिर्फ 101 रुपये में खरीदा जा सकता है। विवो मोबाइल ऑफर्स के तहत Vivo Y series, Vivo V25 series और Vivo X80 series स्मार्टफोंस तगड़े डिस्काउंट पर बिक रहे हैं।

वीवो इंडिया ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये जानकारी देते हुए अपने दिवाली ऑफर की जानकारी दी है। कंपनी ने इसे Big Joy Diwali offer का नाम दिया है जो आज से ही शुरू हो गया है। इस ऑफर के तहत vivo smartphones को सिर्फ 101 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं कई वीवो मोबाइल्स पर जहां 2,000 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है वहीं विवो की ओर से ब्रांड के स्मार्टफोन पर 6 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जा रही है।

101 rupee vivo smartphone Big Joy Diwali offer with cashback and discount

vivo phone offer

वीवो के दिवाली ऑफर में कंपनी की Vivo V25 series और Vivo X80 series के साथ ही वाई सीरीज़ के Vivo Y75, Vivo Y35, Vivo Y22 और Vivo Y16 स्मार्टफोंस को शामिल किया गया है। ये विवो फोंस सिर्फ 101 रुपये की पेमेंट करके खरीदे जा सकते हैं तथा बाकी रकम बाद में चुकाई जा सकती है। यहां याद रखना होगा कि 101 रुपये में फोन खरीदने के लिए उसकी कीमत 15,000 रुपये के अधिक होनी चाहिए। इस वीवो दिवाली ऑफर की विस्तृत जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)

101 rupee vivo smartphone Big Joy Diwali offer with cashback and discount

Vivo Y16 Price and Specifications

इंडिया में लॉन्च हुआ सबसे नया वीवो स्मार्टफोन वीवो वाई16 है जिसका प्राइस 12,499 रुपये है। स्मार्टफोन 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जो एंड्रॉयड 12 आधारित फनटच ओएस 12 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है। Vivo Y16 में 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज मौजूद है।

vivo mobile vivo y16 india launch price features sale details

फोटोग्राफी के लिए यह विवो मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। डुअल सिम, 4जी एलटीई, 3.5एमएम जैक व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां स्मार्टफोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए Vivo Y16 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY