Infinix ने कुछ समय पहले Infinix Note 12 और Infinix Note 12i स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने Infinix Note 12 VIP और Note 12 (G96) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Infinix के लेटेस्ट Infinix Note 12 VIP स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो यह 120W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इनफिनिक्स के इस फोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको इनफिनिक्स के दोनों Infinix Note 12 VIP और Note 12 (G96) स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Infinix Note 12 VIP स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Infinix Note 12 VIP स्मार्टफोन में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन Full HD+ है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9, रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंप्लिंग रेट 360Hz, 10-बिट कलर्स और 100 प्रसेंट DCI-P3 कलर गौमट दिया गया है। इनफिनिक्स का दावा है कि इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.1 प्रतिशत है।
Infinix Note 12 VIP स्मार्टफोन को मीडियाटेक के Helio G96 प्रोसेसर और 8 GB रैम के साथ पेश किया गया है। इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन Android 12 OS पर आधारित XOS 10.6 पर रन करता है। इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन 4,500mAh की बैटरी और 120W हाइपर चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन मात्र 17 मिनट में जीरो से फुल चार्ज हो जाता है।
Infinix का कहना है Note 12 VIP स्मार्टफोन के चार्जर में 103 प्रोटेक्शन फीचर और 18 टेंप्रेचर सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी का कहना है 800 चार्ज सर्कल के बाद बैटरी की कैपेसिटी 85 प्रतिशत रह जाती है। Infinix Note 12 VIP स्मार्टफोन में 9 लेयर ग्रेफेन और हीट डिस्सिपेशन के लिए वैपोर चैंबर दिया गया है।
Infinix Note 12 VIP स्मार्टफोन में 16-MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 108-MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 13-MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और AI लेंस दिया गया है। इस फ़ोन में क्वाड LED फ़्लैश दिया गया है।
Infinix Note 12 (G96) स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स
Infinix Note 12 (G96) स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स ऑरिजनल ऑरिजनल Infinix Note 12 की तरह है जो कि मीडियोटेक के Helio G88 SoC के साथ आता है। इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। इस फोन में हीट डिस्सिपेशन के लिए ग्रेफीन की 10 लेयर दी गई है। लेकिन इस फोन में वैपोर चैंबर नहीं मिलती है।
Infinix Note 12 (G96) स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में प्राइमी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। यह भी पढ़ें : 18 मई को भारत में धूम मचाने आ रहा Realme Narzo 50 Pro 5G, मिलेगा 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और फ़ास्ट चार्ज का मज़ा
Infinix Note 12 VIP और Note 12 (G96) कीमत
Infinix Note 12 VIP स्मार्टफोन को 300 डॉलर (करीब 23,000 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन ग्रे और ब्लैक कलर में पेश किया गया है। वहीं Infinix Note 12 (G96) स्मार्टफोन को 200 डॉलर (करीब 15,500 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर में पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : LG ने पेश किया 360 डिग्री फोल्डेबल डिस्प्ले, पूरी तरह बदल जाएगा फोल्डेबल स्मार्टफोन का मार्केट