OnePlus Nord CE 3 5G specifications
91मोबाइल्स को मिली जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश होगा जो 2400 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले सपोर्ट करेगा। इस फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी होगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। वनप्लस नोर्ड सीई 3 स्क्रीन में एचडीआर10 और एचएलसी जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
OnePlus Nord CE 3 5G को एंड्रॉयड 13 पर लाया जाएगा जो आक्सिजनओएस के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस वनप्लस मोबाइल फोन क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट देखने को मिलेगा। भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा जिसके साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 619 जीपीयू सपोर्ट करेगा।
यह भी पढ़ें: 8GB RAM के साथ इंडिया में बिकेगा Redmi Note 12 4G फोन! लॉन्च डिटेल्स हुई लीक
फोटोग्राफी के मामले में भी यह वनप्लस मोबाइल फोन खास होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए जांएगे। ये डेफ्थ और मैक्रो सेंसर हो सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।
OnePlus Nord CE 3 स्मार्टफोन डुअल सिम के साथ मार्केट में एंट्री लेगा जिसमें 5जी और 4जी दोनों को चलाया जा सकेगा। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी जाएगी जो 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करेगी। बहरहाल नोर्ड सीई 3 कब तक मार्केट में एंट्री लेगाख् इस बारे में अभी कुछ भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।