रेडमी ब्रांड ने कुछ समय पहले ही टेक मार्केट में अपनी Redmi Note 12 Pro series को पेश किया था जिसके तहत Redmi Note 12 Explorer Edition, Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च हुए थे। ये तीनों ही मोबाइल फोन फिलहाल चीन में सेल के लिए उपलब्ध हैं जो जल्द ही ग्लोबल मार्केट व इंडिया में एंट्री ले सकते हैं। रेडमी नोट 12 सीरीज़ के ग्लोबल लॉन्च से पहले अब खबर आ रही है कि शाओमी का रेडमी ब्रांड इसी सीरीज़ में एक और नया मोबाइल फोन Redmi Note 12 Pro 4G भी जल्द लॉन्च कर सकती है।

Redmi Note 12 Pro 4G
रेडमी नोट 12 प्रो 4जी फोन को IMEI database पर स्पॉट किया गया है जहां यह रेडमी मोबाइल 2209116AG मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। इस फोन का मार्केटिंग नेम “Redmi Note 11 Pro 2023” बताया गया है। कंपनी ने हालांकि अभी तक इस स्मार्टफोन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन चर्चा है कि यह स्मार्टफोन बाजार में Redmi Note 12 Pro 4G नाम के साथ लॉन्च होगा। फिलहाल रेडमी नोट 12 प्रो 4जी फोन की स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च टाईमलाईन की कोई ऑफिशियल डिटेल भी सामने नहीं आई है। यह भी पढ़ें: 13GB RAM की ताकत वाला सस्ता 5जी फोन Infinix ZERO 5G 2023 हुआ लॉन्च, देखें कैसी है स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 12 Pro 4G फोन में कैसी हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी नोट 12 प्रो 4जी फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सामने आए लीक्स व सर्टिफिकेशन्स के अनुसार यह रेडमी मोबाइल फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 8जीबी रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है जिसके साथ एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी दिए जाने की भी उम्मीद है। सामने आई डिटेल्स के अनुसार यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ओएस आधारित मीयूआई 13 पर लॉन्च होगा।
Redmi Note 12 Pro 4G को 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा तथा फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए रेडमी नोट 12 प्रो 4जी में 33वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5,020एमएएच बैटरी दिए जाने की बात लीक में सामने आई है।