Samsung Galaxy M53 5G को कंपनी ने चुपचाप टेक मार्केट में पेश कर दिया है। कंपनी की M सीरीज के अंदर लाए गए इस स्मार्टफोन को लेकर काफी समय से लीक रिपोर्ट्स सामने आ रहीं थीं, जिनपर अब पूरी तरह से विराम लग गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी सैमसंग गैलेक्सी एम53 5जी की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है। लेकिन, फोन के सभी फीचर्स कंपनी की ऑफिशियल साइट Samsung Mobile Press पर सामने आ गए हैं। वहीं, माना जा रहा है कि कंपनी लॉन्च के बाद इन स्मार्टफोन्स के साथ इन-बॉक्स चार्जर नहीं देगी। आइए आगे आपको इस नए Galaxy M-series phone के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Samsung Galaxy M53 5G की कीमत
कंपनी ने इस फोन को पेश करने के लिए किसी प्रकार के इवेंट का आयोजन नहीं किया था। वहीं, कंपनी ने अभी इस फोन की कीमत और डिवाइस को किन देशों में लॉन्च किया जाएगा इस बात से भी पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन, हम उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में दोनों ही बातों की जानकारी सामने आ सकती है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S20 FE 2022 मॉडल चुपचाप हुआ लॉन्च, दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ ली है एंट्री
Samsung Galaxy M53 5G की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
सैमसंग एम53 5जी की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें सुपर AMOLED प्लस डिसप्ले दिया गया है जो कि 6.7-इंच का है। इसके अलावा यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ पैनल से लैस है। इसके अलावा डिवाइस ऑक्टा-कोर (2×2.4GHz + 6x2GHz) चिपसेट पर आधारित है। हालाँकि सैमसंग ने प्रोसेसर के नाम की जानकारी अभी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें डाइमेंशन 900 SoC होगा। साथ ही इस फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्रापी की बात करें तो इस फोन के फ्रंट में 32MP कैमरे के साथ Infinity O इंडेंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, पीछे की तरफ, एक स्क्वैरिश कैमरा द्वीप है जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड स्नैपर, 2MP का मैक्रो क्लिकर और 2MP का डेप्थ-सेंसिंग मॉड्यूल है। इसे भी पढ़ें: 8GB RAM वाले Samsung Galaxy A33 5G फोन की कीमत से कंपनी ने उठाया पर्दा, जानें कितने रुपये में होगी इंडिया में सेल
लेटेस्ट वीडियो
पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W के एडॉप्टर से चार्ज की जा सकेगी। हालांकि, फोन के साथ चार्जर अलग से खरीदना पड़ सकता है। वहीं, Galaxy M53 5G में Android 12 आधारित One UI 4.1 सॉफ्टवेयर, नॉक्स सुरक्षा, 5G, LTE, डुअल-बैंड वाईफाई एसी, ब्लूटूथ 5.2 और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर हैं।