108MP Camera और 6,000mAh battery के साथ Samsung ने पेश किया धांसू स्मार्टफोन Galaxy M54 5G

108MP camera phone Samsung Galaxy M54 5G LAUNCHED CHECK price specifications
Highlights

  • Samsung Galaxy M54 5G गल्फ देशों में पेश किया गया है।
  • यह सैमसंग मोबाइल 108MP Camera के साथ मार्केट में आया है।
  • फोन में 6,000mAh battery और 25W फास्ट चार्जिंग दी गई है।

Samsung ने अपनी गैलेक्सी ‘एम’ सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Galaxy M54 5G ऑफिशियल कर दिया है। यह मोबाइल फोन मध्य पूर्वी देशों में पेश किया गया है जो सबसे पहले अरब कंट्री में ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। 108MP Camera, 8GB RAM, Exynos 1380 प्रोसेसर और 6,000mAh battery सैमसंग गैलेक्सी एम54 5जी फोन की बड़ी खूबी है जिसकी फुल ​डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Show Full Article

5g-phone

सैमसंग गैलेक्सी एम54 5जी की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ 120Hz AMOLED Display
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • Samsung Exynos 1380
  • 108MP Triple Camera
  • 32MP Selfie Sensor
  • 25W 6,000mAh battery
  • 108MP camera phone Samsung Galaxy M54 5G LAUNCHED CHECK price specifications

    Samsung Galaxy M54 5G फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की लार्ज फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। पंच-होल स्टाईल वाली यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। सैमसंग ने अपने इस फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी है।

    samsung-galaxy-m54-5g-specs

    सैमसंग गैलेक्सी एम54 5जी एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो सैमसंग वनयूआई 5.1 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में सैमसंग एक्सनॉस 138 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग ने अपने फोन को 8जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया है जो 128जीबी स्टोरेज और 256जीबी स्टोरेज के साथ मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।

    108MP camera phone Samsung Galaxy M54 5G LAUNCHED CHECK price specifications

    फोटोग्राफी के लिए यह सैमसंग फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। गैलेक्सी एम54 5जी के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.2 अपर्चर 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    samsung-galaxy-m54-5g-battery

    Samsung Galaxy M54 5G फोन में पावर बैकअप के 6,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। यह डुअल सिम फोन है जिसमें 5जी व 4जी दोनों को चलाया जा सकता है। इस फोन में एनएफसी और नाविक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

    Key Specs

    Samsung Galaxy M54
    Samsung Exynos 1380 | 8 GBProcessor
    6.7 inches (17.02 cm) Display
    108 MP + 8 MP + 2 MPRear camera
    32 MPSelfie camera
    6000 mAh Battery
    See Full Specs
    See All Competitors
    Samsung Galaxy M54 Price, Launch Date
    Expected Price: Rs. 37,999
    Release Date: 25-Jun-2023 (Expected)
    Variant: 8 GB RAM / 128 GB internal storage
    Phone Status: Upcoming Phone

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here