Oppo Reno 8T prices in India
Oppo Reno 8T स्मार्टफोन को भारत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। ओप्पो के इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है। इसके साथ ही ओप्पो का यह फोन बिक्री के लिए 10 फरवरी को आएगा। ऑनलाइनश शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart और Oppo पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।
Oppo Reno 8T specifications
Oppo Reno 8T स्मार्टफोन को माइक्रो कर्व डिजाइन के साथ पेश किया गया है। Oppo के इस फोन का वजन मात्र 171 ग्राम है और यह 7.7mm स्लिम है। फोन के बैक पैनल में डुअल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जो कि दो कैमरा रिंग में मौजूद हैं। इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले है। यह 10-bit कलर डेप्थ सपोर्ट के साथ Dragontrail-Star2 से प्रोटेक्टेड है। यह भी पढ़ें : Oppo Reno 8T और Reno 8T 5G स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत
ओप्पो के इस फोन का प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल है। इसके साथ ही फोन में 32MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए कई फीचर्स मिलते हैं। बात करें परफॉर्मेंस की तो Oppo Reno 8T 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 5G SoC के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में 8GB की रैम दी गई है। फोन ओप्पो की रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मदद से स्टोरेज को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S23 Ultra vs iPhone 14 Pro Max : दो सबसे महंगे प्रीमियम स्मार्टफोन, यहां जानें कौन कितना दमदार
ओप्पो का यह स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित ColorOS 13 पर रन करता है। ओप्पो का दावा है कि यह फ़ोन बैकग्राउंड में एक साथ 13 ऐप्स बिना किसी लैग्स प्रोब्लम के रन करवा सकता है। फोन में 4,800mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।