स्मार्टफोंस में आग लगने और ब्लास्ट होने की खबरें सामने आती रहती है। इंडिया में कई ऐसी दुर्घटना हुई जहां लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। लेकिन आज जो मामला सामने आया है उसने आम आदमा को झकझोर कर रख दिया है। इस बार हादसे का शिकार एक 11 साल का मासूम बच्चा हुआ है। इस बच्चे को मोबाइल गेम खेलने या बेवजह फोन यूज करने की वजह नहीं बल्कि ऑनलाईन क्लॉस में पढ़ाई करने की वजह से अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।
Mobile Blast का यह दिल दहला देने वाला इंडिया का नहीं बल्कि वियतनाम का है। पूरा वाकया बताएं तो पॉंचवीं कक्षा में पढ़ने वाला एक 11 साल का बच्चा अपने घर पर बैठ कर मोबाइल फोन में स्कूल की पढ़ाई कर रहा था। ऑनलाईन क्लास के दौरान अचानक से उस फोन में धमाका हो गया। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि 11 साल के मासूम को कई गंभीर चोटें आ गई और अस्पताल ले जाने वक्त रास्ते में ही इस बच्चे ने दम तोड़ दिया।
ऐसे हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट के जरिये मिली जानकारी के अनुसार यह मामला गत 14 अक्टूबर का है। Vietnam के Nghe An Province में रहने वाला एक 11 साल का किशोर कोरोना वायरस की वजह से घर पर बैठ कर ही स्कूल की पढ़ाई कर रहा था। लड़के की ऑनलाईन क्लास चल रही थी और वह फोन को चार्ज में लगाकर अपनी स्टडी में मशगूल था। शायद बैटरी फुल होने के बाद भी फोन चार्ज पर लगा रहा और इसलिए फोन ओवर हिट हो गया था, लेकिन उस मासूम बच्चे को ही भनक भी नहीं थी।
ऑनलाईन क्लास चलती रही और फोन व बैटरी गर्म होते रहे। एक प्वाइंट पर पहुंचते ही फोन की बैटरी में ब्लास्ट हो गया। फोन की बैटरी किसी बम की तरह फट गई और फोन के चीथड़े उड़ गए। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि उस 11 साल के बच्चे के शरीर पर कई गंभीर चोटें आ गई। फोन बच्चे के बेहद करीब था इसलिए ब्लास्ट होने की वजह से उसके कपड़ों में भी आग लग गई। परिवार वाले किसी तरह आग पर काबू पाकर उस बच्चे को अस्पताल लेकर भागे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उस बच्चे को मृत घोषित कर दिया।