Tecno ने भारत में अपनी pova सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन Tecno Pova 3 को लॉन्च कर दिया है। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन को कंपनी ने अमेजन इंडिया पर लॉन्च किया है। टेक्नो का लेटेस्ट स्मार्टफोन Pova 3 कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए Tecno Pova 2 स्मार्टफोन का सक्सेसर हैं। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन को भारत में दमदार 7000mAh की बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग और मीडियाटेक के Helio G88 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। यहां हम आपको लेटेस्ट Tecno Pova 3 स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Tecno Pova 3 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में 6.9-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2460 पिक्सल और रिफ़्रेश रेट 90Hz है। टेक्नो के इस फ़ोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फ़ोन में ग्राफ़िक्स सपोर्ट के लिए ARM Mali-G52 2EEMC2 GPU दिया गया है। टेक्नो के फ़ोन में 6GB LPDDR4x RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 5GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। यानी ये फोन 11GB रैम (6GB+5GB) की पावर के साथ आता है।
Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इसके साथ ही रियल पैनल में क्वाड LED फ्लैश दिया गया है। टेक्नो के इस फ़ोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। टेक्नो के इस फोन में डुअल LED फ्रंट फ्लैश भी दिया गया है। फोन में साइड माउंट फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाले Xiaomi का दमदार फोन सस्ते में खरीदें, मिल रहा धाकड़ डिस्काउंट
Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में कनेक्विटी के लिए Dual SIM, 3.5mm ऑडियो जैक, FM Radio, Stereo स्पीकर दिया गया है।इसकेसाथ ही फ़ोन में डुअल बैंड वाईफ़ाई, Bluetooth 5, GPS, GLONASS/ Beidou, USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
Tecno Pova 3 की कीमत
Tecno POVA 3 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। Tecno POVA 3 स्मार्टफोन का 4GB रैम वेरिएंट 11,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। अमेजन पर टेक्नो पोवा 3 स्मार्टफोन की पहले सेल 27 जून 2022 है।