Tecno ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Tecno Spark 9 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह दस हजार रुपये कम कीमत में आने वाला पहला स्मार्टफोन है जिसमें 11GB रैम का सपोर्ट दिया जाएगा। टेक्नो का यह दमदार बजट स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon India में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Tecno Spark 9 स्मार्टफोन की कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में Mediatek Helio G37 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको टेक्नो के लेटेस्ट स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Tecno Spark 9 की स्पेसिफिकेशन्स
- 6.6-इंच HD+ 90Hz रिफ्रेस रेट डिस्प्ले
- Mediatek Helio G37 प्रोसेसर
- 11GB रैम, 128GB स्टोरेज
- 5,000mAh बैटरी
- 13MP AI डुअल रियर कैमरा
- Android 12
Tecno Spark 9 स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसमें सेल्फी के लिए वाटरड्रॉप स्टायल नॉच दिया गया है। टेक्नो के इस फोन में 6GB रैम और 5GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 128GB की स्टोरेज मिलती है। टेक्नो के इस फोन में Mediatek Helio G37 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है।
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लेटेस्ट Tecno Spark 9 फोन में 13MP डुअल AI कैमरा सेटअप मिलता है। रियर पैनल में दिए कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश भी दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। टेक्नो का यह फोन लेटेस्ट Android 12 पर रन करता है। यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Redmi Note 11 पर तगड़ा डिस्काउंट, सिर्फ 1018 रुपये में लाएं घर
Tecno Spark 9 की कीमत
Tecno Spark 9 स्मार्टफोन को भारत में 9499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। लेकिन इस फोन पर मिल रहे लॉन्च ऑफर के दौरान फोन को 1000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। Tecno Spark 9 स्मार्टफोन को पहली सेल में मात्र 8499 रुपये में खरीदा जा सकता है। Tecno Spark 9 स्मार्टफोन की पहली सेल 23 जुलाई को अमेजन पर शुरू हो रही प्राइम डे सेल पर होगी।