Hongkong की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Tecno अपनी Spark मोबाइल सीरीज के अंदर इंडिया में नया फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी 7 जुलाई को अपने सस्ते फोन Spark 8P को लॉन्च करने वाली है जो कि इंडिया से पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। वहीं, कंपनी इस हैंडसेट के साथ ही एक और लो बजट Smartphone को लॉन्च करने वाली है जो कि Tecno Spark 9 नाम से एंट्री करेगा। इस फोन की सबसे खास बात होगी कि यह इंडिया का पहला फोन होगा जो कि 10,000 रुपये से कम कीमत में 11GB रैम से लैस होगा।
अमेजन इंडिया पर होगी सेल
दरअसल, कंपनी ने एक ट्विट में खुलासा किया है कि Tecno Spark 9 भी जल्द ही पेश किया जाएगा। हालांकि, अभी इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, कंपनी का दावा है कि यह इंडिया का पहला 11जीबी रैम वाला फोन होगा जो कि अमेजन इंडिया पर सेल के लिए पेश किया जाएगा। इस फोन को लेकर अमेजन इंडिया पर एक माइक्रो साइट भी बना दी गई है, जिसमें इस अपकमिंग डिवाइस के फीचर्स के साथ ही कीमत की जानकारी भी दी गई है। Tecno Spark 9T स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और Dimensity G37 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
India’s first 11GB smartphone with an astonishing price that will blow your mind is coming soon.
Get notified on: https://t.co/nfhhJErMr2
*Source – Counterpoint Research#TECNOMobile #TECNO #TECNOSpark9 #StopAtNothing #StayTuned pic.twitter.com/wgSy449Ena
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) July 4, 2022
Tecno Spark 9 में होंगे ये फीचर्स
कंपनी इस फोन को भी 10,000 रुपये से कम कीमत में पेश करेगी। साथ ही डिवाइस में 5,000एमएएच की बैटरी, 128जीबी रैम, एंडरॉयड 12 और G37 ऑक्टा कोर मीडियाटेक प्रोसेसर होगा। इसके अलावा इस फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच डिसप्ले होगी।
Tecno Spark 8P
लीक्स के आधार पर टेक्नो ने अपने इस नए फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया है जो 6.6 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट के साथ पेश कर सकती है। वहीं, स्पार्क 8पी की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी होगा जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। TECNO Spark 8P को एंडरॉयड 11 आउट आफ द बॉक्स पर लॉन्च किया जाएगा है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हीलियो जी70 चिपसेट पर रन करेगा। इसे भी पढ़ें: 11,499 रुपये की स्पेशल प्राइस के साथ आया 7000mAh बैटरी, 11GB रैम वाला Tecno Pova 3, यहां जानें सबकुछ
फोटोग्राफी के लिए TECNO Spark 8P में टिप्रल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद होगा। फोन के अन्य दो रियर सेंसर अभी सामने नहीं आए हैं लेकिन नया टेक्नो मोबाइल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस बताया जा रहा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
TECNO Spark 8P डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करेगा। साथ ही बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया जाएगा। इसके अलावा यह टेक्नो मोबाइल फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करेगा। लेकिन, पावर बैकअप के लिए टेक्नो स्पार्क 8पी में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगा।