- High-speed HOP Leo electric scooter की टॉप स्पीड 52kmph की है।
- HOP Leo electric scooter को सिंगल चार्ज कर 120km तक चालाया जा सकता है।
- यह EV पांच कलर ऑप्शन के साथ 23 जनवरी से HOP dealerships पर मिलेगी।
ईवी बनाने वाली कंपनी हॉप इलेक्ट्रिक ने भारत में अपने हॉप लियो इलेक्ट्रिक स्कूटर (HOP Leo electric scooter) का हाई-स्पीड वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस नए इलेक्ट्रिक सक्टूर की कीमत 1 लाख रुपये से भी कम है। वहीं, अगर खासियत की बात करें तो नया electric scooter सिर्फ एक बार चार्ज करने पर 120 किमी की रेंज देने का दावा करता है। साथ ही इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 52 किमी प्रति घंटे की है। इसके अलावा इसमें राइडिंग मोड्स, एलसीडी डिसप्ले और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर भी हैं।
HOP Leo electric scooter price
इस high-speed HOP Leo electric scooter को कंपनी ने इंडिया में Rs 97,000 (ex-showroom) में पेश किया है। वहीं, इस ई-स्कूटर को इच्छुक ग्राहक 23 जनवरी से HOP dealerships से खरीद सकेंगे। कंपनी ने इसे पांच कलर ऑप्शन-Black, White, Grey, Blue और Red में पेश किया है। इसे भी पढ़ें: 23 जनवरी को आ रही बैटरी वाली Honda Activa, क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मार्केट में मचेगा हंगामा!
HOP Leo EV Photos
कंपनी बैटरी पर तीन साल / 40,000km की वारंटी और व्हीकल पर तीन साल की वारंटी ऑफर कर रही है। वहीं, HOP Leo इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला भारत में Ola S1 Air और Ola S1 से होना तय माना जा रहा है। इसे भी पढ़ें: 130km रेंज के साथ आया ये बैटरी वाला स्कूटर, लुक जीत लेगा आपका दिल
HOP Leo electric scooter specifications
- HOP Leo electric के हाई-स्पीड वर्जन में 2.1kWh lithium-ion battery pack दिया गया है। यह 2.9bhp और पीक टॉर्क 90Nm जनरेट करती है।
- इसके अलावा कंपनी का दावा है कि यह ई-स्कूटर सिंगल चार्ज में 120km की रेंज प्रदान करता है। साथ हगी इसकी टॉप स्पीड 52kmph है।
- साथ ही HOP Leo को सिर्फ 2.5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक 850W चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है।
HOP Leo electric scooter fetures
होप लियो में एलईडी लाइटिंग, डिस्क ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, एलसीडी डिस्प्ले, मोबाइल चार्जर, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, होप लियो में 4 राइडिंग मोड्स – इको, पावर, स्पोर्ट और रिवर्स शामिल है। वहीं, लेक्ट्रिक स्कूटर में 90 सेक्शन 10-इंच व्हील्स, IP65 और IP67-रेटेड इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स, 19.75 लीटर अंडर सीट स्टोरेज स्पेस और 160mm ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। HOP Leo की लोडिंग कैपिसिटी 160kg की है।