रियलमी ने सितंबर महीने में भारतीय बाजार में अपनी ‘सी’ सीरीज़ के तहत Realme C33 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह मोबाइल फोन 50MP Camera और 5,000mAh Battery से लैस होकर आया था जो 32GB Storage और 64GB Storage में सेल के लिए उपलब्ध है। लेकिन अब खबर आ रही है कंपनी फोन का एक और नया 128GB Storage वेरिएंट भी लॉन्च करने वाली है जो बेहद जल्द इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
Realme C33 स्मार्टफोन फिलहाल दो वेरिएंट्स में बिक रहा है। इसमें 3GB RAM + 32GB Storage वेरिंएट की कीमत 8,999 रुपये और 4GB RAM + 64GB Storage का प्राइस 9,999 रुपये है। सामने आए नए लीक के अनुसार रियलमी सी33 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी जल्द लॉन्च होने वाला है और यह नया मॉडल सर्टिफिकेशन साइट BIS पर RMX3627 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट भी हो चुका है। उम्मीद है इस नए वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये हो सकती है।
Realme C33 Specifications
- 6.5” Display
- 50MP Rear Camera
- 4GB RAM
- Unisoc T612
- 5,000mAh Battery
रियलमी सी33 स्मार्टफोन 20ः9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 88.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो व 16.7एम कलर जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन Aqua Blue, Night Sea और Sandy Gold कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।
Realme C33 एंड्रॉयड 12 ओएस सपोर्ट करता है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 1.82गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर तथा Unisoc T612 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल फोन माली जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए रियलमी सी33 में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 37 दिन का स्टेंडबॉय टाईम देने में सक्षम है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए रियलमी सी33 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.8 अपर्चर वाला 0.3 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं Realme C33 5एमपी सेल्फी सेंसर सपोर्ट करता है। डुअल सिम और 4जी एलटीई के साथ ही इस फोन में 3.5एमएम जैक व ओटीजी सपोर्ट दिया गया है।