वीवो कंपनी ने कुछ ही समय पहले भारतीय बाजार में अपनी ‘वाई’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए वीवो वाई35 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। वीवो वाई35 की कीमत (Vivo Y35 Price in India) 18,499 रुपये है तथा यह वीवो मोबाइल 50MP Camara, 8GB RAM, Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट और 44W 5,000mAh Battery सपोर्ट करता है। वीवो वाई35 4जी फोन के बाद अब कंपनी इसका 5जी मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। Vivo Y35 5G Phone स्पेसिफिकेशन्स के साथ टेना पर लिस्ट हो गया है।
Vivo Y35 5G
वीवो वाई35 5जी फोन सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर लिस्ट हुआ है जहां फोन को Vivo V2230A मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। वीवो कंपनी ने हालांकि अभी अपने इस नए स्मार्टफोन लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाजार में पहले से मौजूद वाई वाई35 4जी फोन का 5जी वर्ज़न है जो टेक मार्केट में Vivo Y35 5G नाम के साथ लॉन्च होगा। टेना लिस्टिंग में इस वीवो फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई है जिनकी डिटेल्स आगे दी गई है।
Vivo Y35 5G Specification
अपकमिंग वीवो वाई35 5जी फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो सामने आई डिटेल्स के अनुसार यह वीवो मोबाइल फोन 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो एलसीडी पैनल पर बनी होगी। टेना के अनुसार इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 164.05 x 75.6 x 8.15एमएम और वजन 186 ग्राम होगा। यह भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी, 6GB रैम और 50MP कैमरा वाला रेडमी का सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
प्रोसेसिंग के लिए वीवो वाई35 5जी फोन में 2.2गीगार्हट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई है। हालांकि इस स्मार्टफोन में चिपसेट कौन-सा दिया जाएगा यह अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन यह तय है कि कंपनी इसे मिडबजट 5जी चिपसेट पर ही लॉन्च करेगी। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 18वॉट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है।
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y35 5G फोन में डुअल रियर कैमरा देखने का मिल सकता है। इस कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस दिए जाने की बात सामने आई है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो वाई35 5जी फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें: वनप्लस सस्ते में देगा शानदार स्पेसिफिकेशन्स, OnePlus Nord CE 3 5G होने वाला है लॉन्च, यहां देखें एक्सक्लूसिव डिटेल
टेना पर Vivo Y35 5G फोन को चार वेरिएंट्स में लिस्ट किया गया है। इनमें 4जीबी रैम, 6जीबी रैम, 8जीबी रैम और 12जीबी रैम मैमोरी मौजूद है तथा स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो वीवो वाई35 5जी फोन को 64जीबी स्टोरेज, 128जीबी स्टोरेज, 256जीबी स्टोरेत तथा 512जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया जा सकता है।