OPPO ने पिछले महीने ही अपनी होम मार्केट चीन में ‘के’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए नया मोबाइल फोन OPPO K9 Pro लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 60W Super Flash Charge तकनीक, 120Hz डिसप्ले, 12GB RAM और Dimensity 1200 चिपसेट के साथ ही 16MP Selfie तथा 64MP Rear Camera सपोर्ट करता है। शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस ओपो के9 प्रो के बाद अब कंपनी इसी सीरीज़ में एक और नया ओपो फोन लाने की तैयारी कर रही है जो OPPO K9s नाम के साथ मार्केट में लॉन्च होगा।
OPPO K9s
ओपो के9एस को सर्टिफिकेशन साइट टेना पर लिस्ट किया गया है जहां पता चला है कि यह फोन 1080 x 2412 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.59 इंच की लार्ज फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करेगा और फोन की स्क्रीन एलटीपीएस पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। इस फोन को एंडरॉयड 11 से लैस बताया गया है जिसके साथ प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है। लिस्टिंग के अनुसार यह फोन 8जीबी और 12जीबी रैम पर लॉन्च होगा जो 128जीबी व 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा।
फोटोग्राफी के लिए OPPO K9s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर दिया जा सकता हैं वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि ओपो के9एस में पावर बैकअप के लिए 4,880एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 30वॉट रेपिड चार्जिंग सपोर्ट करेगी। यह भी पढ़ें : 5G स्मार्टफोन सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग बनी iQOO 7 Series, जाने किन फीचर्स से है लैस
OPPO K9 Pro
यहां लगे हाथ ओपो के9 प्रो की बात करें तो यह फोन 6.43 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। एंडरॉयड 11 आधारित कलरओएस 11 के साथ यह फोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 1200 चिपसेट पर रन करता है। OPPO K9 Pro के 8GB RAM + 128GB storage वेरिएंट की कीमत 2199 युआन (तकरीबन 25,000 रुपये) और 12GB RAM + 256GB storage वेरिएंट का प्राइस 2699 युआन (तकरीबन 30,500 रुपये) है।
फोटोग्राफी के लिए OPPO K9 Pro में एफ/1.7 अपर्चर वाले 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है तथा सेल्फी के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। डुअल सिम और डुअल मोड 5जी इस फोन में पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65वॉट फ्लैश चार्ज तकनीक से लैस है।