ओपो को पिछले कई दिनों से खबर आ रही है कि कंपनी अपनी ‘ए’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो OPPO A98 होगा। विभिन्न लीक्स में ओपो ए98 की फोटोज़, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी सामने आती रही है। वहीं अब यह ओपो मोबाइल सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर लिस्ट हो गया है जहां कई अहम OPPO A98 Specifications का खुलासा हो गया है। लीक के अनुसार ओपो ए98 स्मार्टफोन 108MP Camera, 12GB RAM Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट और 67W Fast charging जैसे तगड़े फीचर्स सपोर्ट करेगा।
OPPO A98
ओपो ए98 स्मार्टफोन चीनी सर्टिफिकेशन्स टेना पर PHQ110 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टेना के अनुसार यह ओपो मोबाइल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा तथा ऑक्टा-कोर प्रोसेसर प्रोसेसर पर रन करेगा। टेना पर OPPO A98 के तीन वेरिएंट्स सामने आए हैं जिनमें 6GB RAM, 8GB RAM और 12GB RAM दी गई है। वहीं फोन के 128GB, 256GB तथा 512GB storage ऑप्शन टेना पर लिस्ट हुए हैं।
लीक के अनुसार यह ओपो मोबाइल 6.7 इंच की बड़ी फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह फोन की स्क्रीन कर्व्ड एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगी। उम्मीद है कि ओपो ए98 स्मार्टफोन स्क्रीन पंच-होल स्टाईल वाली होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। इस ओपो मोबाइल का डायमेंशन 162.3×74.3×7.7एमएम और वजन सिर्फ 171 ग्राम बताया गया है।
OPPO A98 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी भी दिए जाने की खुलासा टेना पर किया गया है। सर्टिफिकेशन्स साइट के अनुसार यह ओपो स्मार्टफोन 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक पर काम करेगा। टेना पर कैमरा सेग्मेंट की कोई डिटेल नहीं मिली है लेकिन अन्य रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें तो यह ओपो ए98 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।
OPPO A96 Price in India
भारतीय बाजार में मौजूद ओपो ए96 की बात करें तो यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका प्राइस 17,999 रुपये है। इस ओपो मोबाइल को Starry Black और Sunset Blue कलर में खरीदा जा सकता है। ओपो ए96 स्मार्टफोन 50MP Camera, Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट और 33W 5,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है।