13 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा पावरफुल गेमिंग फोन Asus ROG Phone 7

13 april Asus ROG Phone 7 launch date in india
Highlights

  • Asus ROG Phone 7 13 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा।
  • 13 अप्रैल को भारत के साथ ताईपे, बर्लिन और न्यूयार्क में भी एंट्री होगी।
  • इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 दिया जा सकता है।

गेमिंग फोन की बात आती है जो असूस की आरओजी सीरीज़ का नाम सबसे पहले आता है। कंपनी अपनी इसी सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन Asus ROG Phone 7 को इंडिया लाने जा रही है। आरओजी फोन 7 13 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। ROG मतलब Republic of Gamers, नाम से ही पता चलता है कि यह स्मार्टफोन गेमिंग के लिए कितना खास होगा। कंपनी ने हालांकि इसकी स्पेसिफिकेशन्स तो नहीं बताई है लेकिन लीक्स में कई जानकारियां सामने आ चुकी है जो आप आगे पढ़ सकते हैं।

Show Full Article

असूस आरओजी फोन 7 की लॉन्च डिटेल

असूस इंडिया ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए बताया है कि कंपनी का नेक्स्ट गेमिंग मोबाइल फोन Asus ROG Phone 7 13 अप्रैल को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस दिन शाम 5 बजकर 30 मिनट पर फोन से पर्दा उठाया जाएगा और इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स व प्राइस की जानकारी दी जाएगी। गौरतलब है कि 13 अप्रैल को आरओजी फोन 7 ग्लोबली लॉन्च होगा जो भारत के साथ-साथ ताईपे, बर्लिन और न्यूयार्क में भी एंट्री लेगा।

असूस आरओजी फोन 7 की लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स

  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
  • 6.8″ FHD+ 165Hz AMOLED Display
  • 16GB LPDDR5X RAM
  • 65W fast charging
  • 65W 6,000mAh Battery
  • Asus ROG Phone 7 से जुड़े लीक्स व रिपोर्ट्स के अनुसार यह मोबाइल फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि यह अभी तक के सबसे पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर में से एक है जो 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है। असूस अपने नए फोन को 16जीबी रैम मैमोरी के साथ मार्केट में उतार सकती है जो LPDDR5X RAM और UFS 4.0 storage तकनीक पर करेगी। यह भी पढ़ें: मार्केट हिलाने आया Samsung Galaxy F14 5G, 6000एमएएच बैटरी और 50एमपी कैमरा से है लैस

    यह आरओजी फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 ओएस के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 740 जीपीयू देखने को मिल सकता है जो गेमिंग के दौरान स्मूथ व वायब्रेंट मोशन प्रदान करेगा। पावर बैकअप की बात करें तो सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार इस मोबाइल फोन में 6,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही फोन में 65वॉट फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है।

    13 april Asus ROG Phone 7 launch date in india

    Asus ROG Phone 7 को लेकर बताया गया है कि यह मोबाइल फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन वाली 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी हो सकती है जो 165हर्ट्ज़ की हाई रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। यह रिफ्रेश रेट हाई ग्राफिक्स रेसिंग गेम को बेहद शानदार विजुअल क्वॉलिटी प्रदान कर सकेगी।

    Key Specs

    Asus ROG Phone 7
    Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 | 12 GBProcessor
    6.78 inches (17.22 cm) Display
    50 MP + 13 MP + 5 MPRear camera
    32 MPSelfie camera
    6000 mAh Battery
    See Full Specs

    Best Competitors

    See All Competitors
    Asus ROG Phone 7 Price, Launch Date
    Expected Price: Rs. 74,999
    Release Date: 11-Jun-2023 (Expected)
    Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
    Phone Status: Upcoming Phone

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here