असूस आरओजी फोन 7 की लॉन्च डिटेल
असूस इंडिया ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए बताया है कि कंपनी का नेक्स्ट गेमिंग मोबाइल फोन Asus ROG Phone 7 13 अप्रैल को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस दिन शाम 5 बजकर 30 मिनट पर फोन से पर्दा उठाया जाएगा और इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स व प्राइस की जानकारी दी जाएगी। गौरतलब है कि 13 अप्रैल को आरओजी फोन 7 ग्लोबली लॉन्च होगा जो भारत के साथ-साथ ताईपे, बर्लिन और न्यूयार्क में भी एंट्री लेगा।
Stay tuned for the new legend.
ROG Phone 7 is coming on the 13th of April.
Tune in to our channels for more updates.#ROGPhone7 #RuleThemAll #WorshippedByGamers #LovedByTechGurus pic.twitter.com/N1YJltSnx0
— ASUS India (@ASUSIndia) March 23, 2023
असूस आरओजी फोन 7 की लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स
Asus ROG Phone 7 से जुड़े लीक्स व रिपोर्ट्स के अनुसार यह मोबाइल फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि यह अभी तक के सबसे पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर में से एक है जो 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है। असूस अपने नए फोन को 16जीबी रैम मैमोरी के साथ मार्केट में उतार सकती है जो LPDDR5X RAM और UFS 4.0 storage तकनीक पर करेगी। यह भी पढ़ें: मार्केट हिलाने आया Samsung Galaxy F14 5G, 6000एमएएच बैटरी और 50एमपी कैमरा से है लैस
यह आरओजी फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 ओएस के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 740 जीपीयू देखने को मिल सकता है जो गेमिंग के दौरान स्मूथ व वायब्रेंट मोशन प्रदान करेगा। पावर बैकअप की बात करें तो सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार इस मोबाइल फोन में 6,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही फोन में 65वॉट फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है।
Asus ROG Phone 7 को लेकर बताया गया है कि यह मोबाइल फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन वाली 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी हो सकती है जो 165हर्ट्ज़ की हाई रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। यह रिफ्रेश रेट हाई ग्राफिक्स रेसिंग गेम को बेहद शानदार विजुअल क्वॉलिटी प्रदान कर सकेगी।