OPPO F21s Pro 5G क़ीमत और ऑफर्स
Oppo F21s Pro 5G स्मार्टफ़ोन 8GB रैम के साथ अमेजन पर 31,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस फ़ोन पर 19 प्रतिशत (6,000 रुपये) का डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन पर चल रही ओप्पोवर्स डेज़ सेल के दौरान इस फ़ोन पर 800 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है। ICICI Bank Card और HDFC Bank के कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड और इंडसइंड क्रेडिट कार्ड पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
इसके साथ ही ओप्पो के इस फ़ोन अमेजन से नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी ख़रीदा जा सकता है। इसके साथ ही ओप्पो के इस फ़ोन के साथ पुराना स्मार्टफ़ोन एक्सचेंज कर एडिशनल डिस्काउंट का बेनिफिट भी लिया जा सकता है।
OPPO F21s Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स
OPPO F21s Pro 5G स्मार्टफोन में 6.4-इंच का Full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह AMOLED पैनल डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 600nits की है। ओप्पो के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। OPPO F21s Pro स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी और 33W SuperVooc चार्जिंग दी गई है। इस फोन में 128GB स्टोरेज और 8GB RAM, के साथ 13GB रैम (8GB + 5GB वर्चुअल रैम) दिया गया है। इस फोन में एडिशनल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया गया है।
OPPO F21s Pro 5G Specs
- 6.4-inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले
- Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर
- 4,500mAh बैटरी, 33W SuperVooc चार्जिंग
- 8GB RAM के साथ 5GB वर्चुअल RAM, 128GB स्टोरेज
- 64MP+ 2MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा
- 16MP सेल्फ़ी शूटर
- Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1
फोटोग्राफी के लिए OPPO F21s Pro 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है।
इस फोन में 16MP का फ्रंट और सेल्फी कैमरा दिया गया है। ओप्पो के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। OPPO F21s Pro 5G स्मार्टफोन में Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 का सपोर्ट दिया गया है।