Infinix ने भारत में बीते मई महीने में Infinix Hot 12 Play स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपने Hot 12 सीरीजन का नया स्मार्टफोन – Infinix Hot 12 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन भारत में 2 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इस फोन का लैंडिंग पेज लाइव हो गया है।
फ्लिपकार्ट पर लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन के डिजाइन से लेकर कई डिटेल्स सामने आ चुके हैं। अपकमिंग Infinix Hot 12 Pro स्मार्टफोन में 90Hz डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। यहां हम आपको Infinix Hot 12 Pro स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Infinix Hot 12 Pro : डिजाइन
इनफिनिक्स का यह फोन ग्रीन कलर में पेश किया जाएगा। संभव है कि यह फोन और भी कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। सबसे पहले बात करें फ़ोन के बैक पैनल की तो फ़ोन में फ़िंगरप्रिंट स्कैनर और कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। इसके साथ ही फ़ोन के दाईं ओर पावर और वॉल्यूम बटन दिए जाएंगे। इस फ़ोन के बॉटम में 3.5mm का ऑडियो जैक और चार्जिंग जैक दिया जाएगा।
Infinix Hot 12 Pro : स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Infinix Hot 12 Pro स्मार्टफोन में 6.6-इंच का डिसिप्ले पैनल दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz, टच सैंपलिंग रेट 180Hz और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इस फोन में 8GB तक रैम और 128GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज दी जाएगी। इसके साथ ही यह फोन 5GB वर्चुअल रैम सपोर्ट करेगा। यानी यह फोन 13GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा। यह भी पढ़ें : 1999 रुपये में लॉन्च से पहले बुक करें Samsung Galaxy Z Flip 4 और Flod 4, मिलेंगे ढेरों ऑफर्स
अपकमिंग Infinix Hot 12 Pro स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। Infinix Hot 12 Pro स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही फोन में Type-C पोर्ट दिया जाएगा।