13GB रैम और 50MP कैमरा वाला Tecno Pova 4 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Tecno Pova 4 फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU दिया गया है।

13GB रैम और 50MP कैमरा के साथ Tecno ने भारत में नया Pova 4 स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। Tecno Pova 4 और Tecno Pova 4 Pro स्मार्टफोन को कंपनी कुछ हफ्ते पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। टेक्नो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। फोन में 8GB की रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। इस फ़ोन की डिस्प्ले का रिफ़्रेश रेट 90Hz है। Tecno Pova 4 के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें 6000mAh की बैटरी, फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही फ़ोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको Tecno Pova 4 स्मार्टफोन की खूबियों, स्पेसिफिकेशन्स और क़ीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Show Full Article

Tecno Pova 4: कीमत और ऑफर्स

Tecno Pova 4 स्मार्टफोन को भारत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 11,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। टेक्नो के इस फोन की बिक्री अमेजन इंडिया पर 13 दिसंबर से शुरू होगी।

Tecno Pova 4: स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

टेक्नो के लेटेस्ट Pova सीरीज स्मार्टफोन में 6.82-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1640 × 720 पिक्सल है। इसके साथ ही फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। लेटेस्ट Pova 4 फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU दिया गया है। मीडियाटेक Helio G99 प्रोसेसर के साथ मिड रेंज में POCO M5, Redmi 11 Prime, Realme 10, और Infinix Note 12 Pro जैसे स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। इस फोन में 8GB LPDDR4X RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 5GB की वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। यानी फोन की कुल रैम बढ़ कर 13GB हो जाता है। टेक्नो का यह फ़ोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित HiOS 12 पर रन करता है।

Tecno Pova 4 स्मार्टफोन सीरीज में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस फोन में प्राइमरी कैमरा के साथ AI लेंस और LED फ्लैश दिया गया है। टेक्नो के इस फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। LED फ्लैश और सेल्फी वीडियो कॉल दिया गया है।यह भी पढ़ें : 5G Smartphone Under Rs 15000 : सबसे ज्यादा 5G बैंड वाले 15,000 रुपये तक कीमत वाले स्मार्टफोन

Tecno Pova 4 स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में चार्जिंग के लिए Type-C पोर्ट और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जो दाई ओर दिए पावर बटन में इंबिड किया गया है। फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है, जिसकी मदद से फोन की स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फ़ोन में DTS ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है। यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 12 5G बैंड वाला मोटोराला फ़ोन सिर्फ 2500 रुपये में खरीदें, जानें ऑफर

Tecno Pova 4 स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन – Uranolith Grey और Cryolite Blue में पेश किया गया है। टेक्नो ने इस स्मार्टफोन का Lava Orange कलर वेरिएंट को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया है। इस फोन का वजन 212 ग्राम है। यह फोन IPX2 रेटिंग के साथ आता है। कनेक्ट्विटी की बात करें तो फोन में Dual-SIM, 4G, WiFi, Bluetooth 5.0, NFC, GPS, और Glonass सपोर्ट के साथ आता है।

Key Specs

Tecno Pova 4
MediaTek Helio G99 | 8 GBProcessor
6.82 inches (17.32 cm) Display
50 MPRear camera
8 MPSelfie camera
6000 mAh Battery
See Full Specs
Tecno Pova 4 Price
Rs. 11,999
Go To Store
Rs. 12,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY