Realme भारत में बजट स्मार्टफ़ोन सेग्मेंट में काफ़ी पॉपुलर है। कंपनी बजट स्मार्टफ़ोन के साथ-साथ मिड रेंज और फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन सेग्मेंट में काफ़ी फ़ोन लॉन्च कर चुका है। अब कंपनी का फ़ोकस 15000 रुपये से कम क़ीमत पर 5G स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने पर है। रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने GSMArena को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन को लेकर भी जानकारी शेयर की है। माधव सेठ ने बताया कि 2022 के दूसरे हाफ़ में चार नए प्रोडक्ट लॉन्च करेंगे। इनमें 15000 से कम क़ीमत वाले 5G स्मार्टफ़ोन भी शामिल है। माधव सेठ का कहना था कि भारत में 2022 के अंत तक 5G सेवाएं लागू हो जाएंगे और हम इसपर तेज़ी से काम काम कर रहे हैं।
नई कैटगरी में एंट्री करेगा रियलमी
Realme India के सीईओ माधव सेठ ने बताया कि उनकी कंपनी जल्द ही कंज्यूमर ड्यूरेबल सेग्मेंट में 2 या 3 नई कैटगरी में एंट्री करेगी। उन्होंने कहा कि रियलमी जल्द ही इस बारे में डिटेल जानकारी शेयर करेगी। माधव सेठ ने यह भी कहा कि ग्लोबल मार्केट में चिपसेट शॉर्टेज धीरे धीरे सॉल्व हो रही है इसलिए 2022 के दूसरे हाफ़ में स्मार्टफ़ोन की शिपिंग ठीक हो जाएगी।
Realme 10 सीरीज जल्द होगा लॉन्च
ग्लोबल चिपसेट की कमी के चलते सबसे बड़ी मार Realme 9 सीरीज पर पड़ी है। यह सीरीज ऑरिजली 2021 में लॉन्च होनी थी जो इस साल की शुरुआत में पेश किए गए। अब जब माधव सेठ कह रहे हैं तो 2022 के दूसरे हाफ़ में फ़ोन की शिपमेंट पर चिपसेट की कमी का असर नहीं होगा। ऐसे में संभव है कि भारत में दिवाली फ़ेस्टिवल सीज़न से ठीक पहले कंपनी अक्टूबर में अपकमिंग Realme 10 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। यह भी पढ़ें : 13GB रैम, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Infinix Hot 12 Pro, जानें सबकुछ
रियलमी के नए प्रोडक्ट
रियलमी ने हाल ही में भारत में Realme Flat मॉनीटर, Realme Pad X टैब और कुछ IoT प्रोडक्ट – Realme Watch 3 स्मार्टवॉच, Realme Buds Air 3 Neo TWS, और Realme Wireless 2S नेकबेंड लॉन्च किया था। अब कंपनी 2 से 3 नए कंज्यूमर कैटगरी में एंट्री करने की प्लानिंग कर रही है। इसके साथ ही कंपनी 15,000 रुपये से कम की कीमत में 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। यह फोन Realme 10 सीरीज़ का हिस्सा हो सकता है।