Reliance Jio जब से इंडियन टेलीकॉम मार्केट में आई है तब से ही भारतीय बाजार की सूरत बदल गई है। कंपनी ने शुरू में महीनों तक जहां फ्री में इंटरनेट डाटा और कॉलिंग दी थी वहीं बाद में अभी तक कंपनी बेहद मामूली प्राइस पर अपने प्लान्स दे रही है। Reliance Jio ने थोड़े ही समय में भारतीय दूरसंचार बाजार के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है और देश में Jio की फैन फॉलोइंग भी लगातार बढ़ रही है। लेकिन Jio की इस प्रसिद्धि का फायदा कुछ फ्रॉड लोग भी उठा रहे हैं। रिपोर्ट में सामने आया है कि इस वक्त 150 से ज्यादा ऐसी ऐप्स बाजार में मौजूद है जो Jio के नाम पर लोगों को ठग रही है।
Jio से जुड़े इस सनसनीखेज़ मामले का खुलासा एक सायबर सिक्योरिटी फर्म Symantec ने किया है। फर्म ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इस वक्त इंडिया में 152 Fake Jio App मौजूद है। ये ऐप्स Jio नाम से बनी है और Jio का ही लोगो यूज़ करती है लेकिन Reliance Jio की नहीं है। ये ऐप्स एंडरॉयड व आईओएस प्लेटफॉर्म के साथ ही एपीके फॉर्मेट भी मौजूद डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। ये 152 नकली Jio ऐप्स सबसे ज्यादा ‘फ्री डाटा’ देने के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर रही है।
कुछ ऐसे चल रहा है यह फ्रॉड
रिपोर्ट के मुताबिक ये Fake Jio Apps 21 अलग अलग डेवलेपर्स द्वारा बनाई गई है। ये ऐप्स टेलीकॉम उपभोक्ताओं को 25जीबी से लेकर 125जीबी तक मुफ्त 4जी इंटरनेट डाटा देने का दावा करती है। इस फ्री डाटा के लालच में जियो उपभोक्ता इन नकली Jio ऐप्स को फोन में डाउनलोड कर लेते हैं। ऐप्स को डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को फ्री डाटा तो मिलता नहीं है उसके विपरीत इन ऐप्स पर लोगों को ‘एडवारटाईज़मेंट दिखाई’ जाती हैं। और इन ऐड्स से ही ये Fake Jio Apps यूजर्स के साथ फ्रॉड कर अपनी कमाई करती है।
Reliance Jio के नाम पर चल रहे इस गौरखधंधे में मौजूद ऐप्स ‘Jio 4G Offers’, ‘My Jio 4G’ और ‘Jio Prime’ जैसे नामों के प्रचलित हैं। ये ऐप्स Jio का लोगो ही यूज़ करती है जिससे असली और नकली में फर्क महसूस ही नहीं हो पाता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि तकरीबन 40,000 Jio यूजर्स मुफ्त डाटा के चक्कर में इन ऐप्स को अपने फोन में डाउनलोड कर चुके हैं और Fake Jio App के स्कैम का शिकार हो चुके हैं।
WhatsApp मैसेज में मिल रहा बढ़ावा
मार्केट में मौजूद इन Fake Jio Apps को सबसे ज्यादा फायदा WhatsApp से हो रहा है। व्हाट्सऐप ग्रुप्स में इस तरह की नकली जियो ऐप्स के लिंक शेयर किए जाते हैं और साथ ही फ्री में इंटरनेट डाटा दिए जाने की बात कही जाती है। इस ग्रुप्स में मौजूद मेंबर्स इस मैसेज लिंक का असली समझकर इन पर क्लिक करते हैं तथा अपने फोन में डाउनलोड कर लेते है। शायद आप भी इस बात से वाकिफ होंगे कि ये मैसेज कुछ इस तरह से ड्राफ्त किए जाते हैं कि उनमें यह तक लिखा रहता है, ‘सच में मुझे भी मिला है फ्री डाटा, तुम भी जल्दी फायदा उठाओं।’
बहरहाल 91मोबाइल्स अपने पाठकों को समझाना चाहता है कि किसी भी तरह के लालच में आकर इस तरह की ऐप को अपने फोन में डाउनलोड न करें। सिर्फ एडवरटाईज़मेंट दिखा कर अपनी कमाई कर रही ये ऐप्स हो सकता है आने वाले समय में आपके लिए कोई बड़ी मुसीबत खड़ी कर दें।