वीवो सब-ब्रांड आईकू ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 11 5G लॉन्च किया है जो 59,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस पावरफुल फोन के बाद अब कंपनी मिडबजट में भी धांसू स्मार्टफोन नियो 7 लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि वह आने वाली 16 फरवरी को iQOO Neo 7 5G फोन इंडिया में लॉन्च करेगी। यह भारत में बिकने वाला आईकू नियो सीरीज़ का दूसरा स्मार्टफोन होगा।
आईकू इंडिया ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि वह नया iQOO Neo 7 5G फोन 16 फरवरी को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी इसे ‘अमेज़न स्पेशल’ प्रोडक्ट के तौर पर टीज़ कर रही है तो साफ करता हैे कि यह मोबाइल इसी ई-कॉमर्स साइट पर बिकेगा। फिलहाल लॉन्च डेट के अलावा कंपनी के किसी अभी अन्य डिटेल पर से पर्दा नहीं उठाया है। वहीं चर्चा है कि नियो 7 5जी चाइना में लॉन्च हुआ आईकू नियो 7 एसई का रि-ब्रांडिड वर्ज़न हो सकता है। ऐसे में इन दोनों स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स भी एक समान हो सकती है।
iQOO Neo 7 5G Specifications
उम्मीद है कि आईकू नियो 7 की स्पेसिफिकेशन्स चीन में बिक रहे आईकू नियो 7 एसई स्मार्टफोन जैसी हो सकती है। इसी मोबाइल फोन पर नज़र डालें तो नियो 7एसई 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। पंच-होल स्टाईल वाली यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
iQOO Neo 7 5G को नियो 7एसई की ही तरह मीडियाटेक डिमेनसिटी 8200 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। चीन में आईकू नियो 7एसई 16जीबी रैम पर लॉन्च हुआ था और इंडियन मॉडल नियो7 में भी ऐसा देखने को मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है।
फोटोग्राफी के लिए इंडिया में लॉन्च होने वाले आईकू नियो 7 5जी फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर से लैस ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसमें 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर शामिल हो सकता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।