POCO ने साल 2022 में अब तक कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन स्मार्टफोन में POCO F4 GT, POCO X4 Pro 5G और POCO M4 5G शामिल है। ये तीनों स्मार्टफोन दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किए गए थे। इन स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स के चलते इन्हें हायर प्राइस सेग्मेंट में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी एंट्री लेवल सेग्मेंट के स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। काफी लंबे समय से POCO के नेक्स्ट एंट्री लेवल का स्मार्टफ़ोन POCO C40 के नाम से पेश किया जाएगा।
POCO ने अपने ग्लोबल ट्विटर अकाउंट से कंफर्म किया है। POCO ने ऐलान किया है कि 16 जून को कंपनी अपने लेटेस्ट POCO C40 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। पोको का यह स्मार्टफोन ऑनलाइन वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। पोको ने अपने ऐलान के साथ अपकमिंग POCO C40 स्मार्टफोन का डिजाइन भी शेयर किया है। उम्मीद है कि अपकमिंग POCO C40 स्मार्टफोन को POCO के सिग्नेचर POCO Yellow कलर के साथ भी पेश किया जा सकता है।
Redmi 10C का रिअसेंबल वेरिएंट
हालाँकि पोको के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन के पोस्टर टीज़र को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह फ़ोन शाओमी के Redmi 10C का रिअसेंबल वेरिएंट हो सकता है। रेडमी 10सी स्मार्टफोन पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। इसके साथ ही शाओमी भारत में Redmi 10 स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुका है। संभव है कि पोको का स्मार्टफोन नए डिजाइन और कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 8 जून को भारत में लॉन्च होगा ओप्पो का सस्ता 5G स्मार्टफोन Oppo K10 5G, जानें खूबियां
POCO C40 स्पेसिफिकेशंस
पोको के अपकमिंग POCO C40 स्मार्टफ़ोन के टीज़र से इस फ़ोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी कंपनी ने शेयर की है। पोको ने ये टीज़र पोस्टर सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए शेयर किया है। कंपनी ने बताया है कि अपकमिंग POCO C40 स्मार्टफोन को 6,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। पोको का यह स्मार्टफोन 6.71-इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही फोन में सेल्फी कैमरा के लिए नॉच डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह पोको का बड़ी डिस्प्ले वाला स्मार्टफ़ोन होगा।
टीजर पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि POCO C40 स्मार्टफोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। पोको का यह स्मार्टफोन अगले दो हफ़्तों के अंदर पेश किया जा सकता। संभव है कि पोको अपकमिंग POCO C40 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले और भी स्पेसिफिकेशन्स शेयर कर सकता है।