ओपो से जुड़ी खबर कुछ ही दिनों पहले सामने आई थी कि कंपनी अपनी ‘ए’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो OPPO A1 Pro 5G नाम के साथ लॉन्च होगा। वहीं अब ओपो मोबाइल्स ने ओपो ए1 प्रो 5जी लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। OPPO A1 Pro 5G फोन 16 नवंबर को लॉन्च होगा। इन दिन यह ओपो 5जी फोन चीनी बाजार में एंट्री लेगा जो बाद में अन्य बाजारों में दस्तक देगा। ओपो ए1 प्रो 5जी लॉन्च से पहले इस फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ चुकी है।
OPPO A1 Pro 5G
ओपो ए1 प्रो 5जी लॉन्च डेट के साथ ही कंपनी ने फोन के टीज़र व पोस्टर भी शेयर करने शुरू कर दिए हैं। सामने आई फोटोज़ से पता चला है कि OPPO A1 Pro 5G फोन में कर्व्ड ऐज़ डिस्प्ले दी जाएगी। वहीं फोन के बैक पैनल पर ओवर कैमरा मॉड्यूल मौजूद रहेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 108 मेगापिक्सल का दिया जाएगा। यह ओपो फोन भारतीय समयानुसार 16 नंवबर की दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर लॉन्च होगा।
OPPO A1 Pro 5G Specifications
सामने आए लीक्स के अनुसार ओपो ए1 प्रो 5जी फोन में 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी जाएगी। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी होगी जिसमें 10बिट कलर के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेगी। टेक जगत में चर्चा है कि यही फोन स्क्रीन कंपनी की आने वाली OPPO Reno 9 series में भी दी जाएगी। यह भी पढ़ें: Vivo को टक्कर देने आ रहा है OPPO Reno 9, Reno 9 Pro और Reno 9 Pro Plus, जानें इन फोंस के बारे में सबकुछ
OPPO A1 Pro 5G मोबाइल को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है जो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर प्रोसेसर पर रन करेगा। यह फोन तीन वेरिएंट्स में मार्केट में लॉन्च हो सकता है जिनमें 6GB RAM, 8GB RAM और 12GB RAM के साथ 128GB, 256GB तथा 512GB storage ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं।
ओपो ए1 प्रो 5जी में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिए जाने की बात कही गई है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी दिया जा सकता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की जानकारी भी लीक में सामने आई है।