BSNL 2GB Daily Data: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम (बीएसएनएल) काफी समय से अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए रिचार्ज प्लान पेश कर रही है। इन Recharge Plan की खासियत है कि इनमें Reliance Jio और Airtel से भी शानदार बेनिफिट्स मिलते हैं। वहीं, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने Diwali 2022 के अवसर पर नए रिचार्ज को पेश किया है। कंपनी ने इस प्लान को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर जानकारी दी है। साथ ही कंपनी द्वारा पेश किया गया नया प्लान लंबी वैधता के साथ ही Daily 2GB Data के साथ आता है। अगर आप भी ऐसे प्लान की तलाश में हैं तो 997 रुपये वाला रिचार्ज बेस्ट रहेगा। आइए आगे आपको इस प्लान की पूरी जानकारी देते हैं।
997 रुपये का है प्लान
BSNL Rajasthan ने अपने Twitter अकाउंट से Rs PV997 Plan की जानकारी दी है। ट्विटर पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार प्लान में कॉलिंग, डाटा और लंबी वैधता का लाभ ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान को लेकर कंपनी की साइट पर ज्यादा जानकारी हासिल की जा सकती है। वहीं, प्लान फिलहाल राजस्थान सर्किल के लिए ही वैध है। लेकिन, आप कस्टमर केयर पर कॉल कर अपने स्टेट में प्लान वैधता को लेकर जानकारी ले सकते हैं। आइए आगे आपको इस प्लान के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। इसे भी पढ़ें: Jio की टेंशन बढ़ाने BSNL लाया 30 दिन वाला प्लान, डेली 2GB डाटा और फ्री कॉलिंग का मिलेगा मारक मजा
In this #FestiveSeason share joy & happiness with your family. Celebrate #DiwaliBSNLwali
Enjoy 2 GB/Day Data + Unlimited local/STD calls + 100 SMS/Day for 160 days.
Recharge with #BSNL_PV997#BSNL Portal https://t.co/1Jh2Rr3H3f#BSNL Selfcare App https://t.co/yRKjVtxmB4 pic.twitter.com/GFFF1OQxQ7— BSNL_RAJASTHAN (@BSNL_RJ) October 18, 2022
220जीबी मिलेगा डाटा
इस प्लान की खासियत है कि रिचार्ज में डेली 2GB डाटा मिलता है। वहीं, प्लान की वैधता 160 दिनों की है तो इस हिसाब से यूजर्स को कुल 220जीबी डाटा मिलेगा। इतना ही नहीं Prepaid Users के लिए पेश किए गए प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग बिल्कुल फ्री रहेगी और डेली 100 SMS का लाभ भी दिया जा रहा है। आपको बता दें कि आमतौर पर इस प्राइस रेंज में दूसरी प्राइवेट कंपनियां 84 दिन वैधता वाले प्लान पेश करती हैं। लेकिन, इस प्लान में आपको डेली का खर्च लगभग 5.5 रुपये के आस-पास रहेगा। इसे भी पढ़ें: BSNL यूजर्स ऐसे देखें अपना बैलेंस और बचा हुआ डाटा, काफी सिंपल है पूरी प्रोसेस
BSNL का 5G अगले साल होगा लॉन्च
आपको बता दें कि सराकर द्वारा यह ऐलान किया जा चुका है कि अगले साल 15 अगस्त को BSNL 5G लॉन्च होगा। वहीं, BSNL 4G भी लॉन्च से दूर नहीं है। दरअसल, बीएसएनएल और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) एक साथ मिलकर 4जी सेवाएं पेश करेंगी। यह पहली बार होगा जब 4जी सेवाओं के लिए भारतीय तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इस बात की जानकारी BSNL के डायरेक्टर Sushil Kumar Mishra खुद दे चुके हैं। आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानी FDI को मंजूरी दी थी। इसके साथ ही सरकार ने दूरसंचार कंपनियों को स्पेक्ट्रम चार्ज और एजीआर के बकाये पर 4 साल का मोरेटोरियम देने का भी निर्णय लिया था।