- देश की टेलीकॉम कंपनियों में यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने की एक रेस चल रही है। इस रेस में नंबर वन आने के लिए लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को शानदार रिचार्ज मुहैया कराने की कोशिश में हैं। इसी कोशिश में अब Vodafone Idea यानी Vi ने अपने ग्राहकों के लिए एक नए प्लान को चुपके से पेश किया है। कंपनी ने अपनी साइट पर इस प्लान को लिस्ट कर दिया है। 1,066 रुपये की कीमत के साथ वोडाफोन आइडिया द्वारा पेश किया गया यह प्रीपेड रिचार्ज कॉलिंग, डाटा, एसएमएस के साथ ही Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन का लाभ भी देता है। आइए आगे आपको इस प्लान में मिलने वाले लाभ के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Vi New Plan
- Vi के Rs 1,066 prepaid plan में कंपनी की ओर से डेली 2GB डाटा दिया जा रहा है।
- रिचार्ज में डेली 2GB डाटा 84 दिन की वैधता के साथ आता है। इस हिसाब से यूजर्स को कुल 168GB डाटा प्लान में मिलेगा।
- डाटा और वैधता के साथ प्लान में यूजर्स को डेली 1000 SMS का लाभ भी मिलेगा।
- वहीं, इस नए रिचार्ज में यूजर्स को पूरी वैधता के दौरान किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जाएगा।
- साथ ही प्लान में एक साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile subscription का एक्सेस बिल्कुल फ्री मिलेगा।
ये सब भी मिलेगा फ्री
ऊपर बताए गए लाभ के अलावा प्लान में आपको बिंज ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर के साथ Vi movies and TV ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं भी मिल रही हैं। साथ ही वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में आपको डाटा डिलाइट बेनिफिट भी मिलेगा, जिससे आप हर महीने 2जीबी तक फ्री एक्स्ट्रा डाटा पा सकते हैं।
Vodafone Idea के SIM हो रहे ब्लॉक
मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये कुछ समय पहले मिली जानकारी के अनुसार Vi यानी वोडाफोन आइडिया ने बीते दिनों मध्य प्रदेश में 8 हजार के करीब सिमकार्ड ब्लॉक किए हैं। ऐसा कंपनी ने साइबर पुलिस के निर्देश के बाद किया है जिसमें राज्य की विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों को फर्जी आईडी कार्ड व नकली पहचान पर जारी हुई सिम को ब्लॉक करने की बात कही गई थी।
लेटेस्ट वीडियो
साइबर सेल द्वारा कहे जाने के बाद ही Vodafone Idea से सख्त कदम उठाते हुए तकरीबन 7,948 ऐसे नंबर ढूंढ निकाले जो नकली पहचान पत्रों पर जारी किए गए थे। फ्रॉड आईडी पर इश्यू हुए इन वीआई सिम कार्ड को ही कंपनी ने ब्लॉक किया है।