iQOO Neo 7 Racing Edition Specifications
- 6.78 FHD+ AMOLED डिस्प्ले
- 16GB RAM + 512GB Storage
- Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1
- 50MP ट्रिपल रियर कैमरा
- 120W fast charging
आईकू नियो 7 रेसिंग एडिशन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जो 6.78 इंच की फुलएचडी+ सपोर्ट करता है। यह फोन स्क्रीन एमोलेड पैनल वाली है जो पंच-होल स्टाईल पर बनी है। यह आईकू मोबाइल 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है तथा साथ ही इसमें एचडीआर10+ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इस स्मार्टफोन की थिकनेस सिर्फ 8.5एमएम है तथा वज़न 197ग्राम है। यह भी पढ़ें: 108MP Camera के साथ लॉन्च हुआ यह नया 5जी रेडमी फोन, इसमें मिलेगी 67W फास्ट चार्जिंग और 12GB RAM
iQOO Neo 7 Racing Edition एंडरॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो ओरिजन ओएस के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसे दिया गया है तथा ग्राफिक्स के लिए यह एड्रेनो 730 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह मोबाइल फोन LPDDR5 RAM और UFS 3.1 storage तकनीक पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए आईकू नियो 7 रेसिंग एडिशन के बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाले 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।
iQOO Neo 7 Racing Edition Price
चीन में आईकू नियो 7 रेसिंग एडिशन चार स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इनमें बेस मॉडल 8GB RAM+128GB storage सपोर्ट करता है तथा इसकी कमत CNY 2799 यानी तकरीबन 33,000 रुपये है। इसी तरह 12GB+256GB वेरिएंट CNY 2999 (तकरीबन 35,500 रुपये), 16GB+256GB वेरिएंट CNY 3299 (तकरीबन 39,000 रुपये) तथा सबसे बड़ा 16GB RAM + 512GB storage वेरिएंट CNY 3599 यानी तकरीबन 42,800 रुपये में लॉन्च हुआ है।