Nubia Z50 की स्पेसिफिकेशन्स
नुबिया ज़ेड50 स्मार्टफोन 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। पंच-होल स्टाईल वाली यह स्क्रीन कर्व्ड एमोलेड पैनल पर बनी है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। कंपनी की ओर से फोन डिस्प्ले को यूएल प्लेटिनम लो ब्लू लाईट तकनीक से लैस किया गया है जो फोन यूज़ के दौरान आंखों को सुरक्षित रखती है।
एंड्रॉयड 13 आधारित यह डवाईस मायओएस 13.0 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ताकतवर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। नुबिया ज़ेड50 16GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 storage सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए नुबिया ज़ेड50 के बैक कैमरा सेटअप में एफ/1.6 अपर्चर वाला 64MP IMX787 सेंसर दिया गया है जो 35mm focal length और OIS फीचर से लैस है। इसके साथ ही रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है जो मैक्रो लेंस का भी काम करती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Nubia Z50 5G सपोर्ट के साथ मार्केट में आया है। यह फोन DTS:X Ultra और Snapdragon Sound ट्यून्ड है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। यह नुबिया फोन Black Lagoon, Lantau और White Island कलर में लॉन्च हुआ है।
Nubia Z50 का प्राइस
नुबिया ज़ेड50 5जी फोन 5 वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जो चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस सभी वेरिएंट की रैम व स्टोरेज कैपिबिलिटी तथा कीमत की जानकारी नीचे लिखी है।
8GB RAM + 128GB Storage = 999 yuan (तकरीबन 35,560 रुपये)
8GB RAM + 256GB Storage = 3399 yuan (तकरीबन 40,305 रुपये)
12GB RAM + 256GB Storage = 3699 yuan (तकरीबन 43,860 रुपये)
12GB RAM + 512GB Storage = 3999 yuan (तकरीबन 47,415 रुपये)
16GB RAM + 1TB Storage = 5999 yuan (तकरीबन 71,130 रुपये)