16GB RAM की पावर के साथ 5 कैमरे वाला लेटेस्ट Samsung Galaxy A53 5G Phone इंडिया में लॉन्च

Samsung ने कुछ समय पहले ही इंटरनेशनल मार्केट में अपना प्रोडक्शन प्रोर्टफोलियो बढ़ाते हुए गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज़ के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। ये तीनों मोबाइल फोन Samsung Galaxy A73, Samsung Galaxy A53 और Samsung Galaxy A33 नाम के साथ टेक मार्केट में आए हैं। इनमें से ही एक सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी फोन भारत में भी ऑफिशियल कर दिया गया है। Samsung Galaxy A53 5G कंपनी की इंडियन वे​बसाइट पर फुल स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस के साथ लिस्ट हो गया है जहां यह फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A53 5G इंडिया प्राइस

सबसे पहले फोन प्राइस की ही बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी फोन इंडिया में दो वेरिंएट्स में लॉन्च हुआ है। फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की ही इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Samsung Galaxy A53 5G के 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट को 34,499 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इसी तरह फोन का 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट इंडिया में 35,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है।

16GB RAM Samsung Galaxy A53 5G Phone India Launch Price Specifications sale

सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी फोन को भारतीय बाजार में Light Blue, Awesome Black, White और Orange कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की प्री-बुकिंग आज से इंडिया में शुरू हो गई है और कंपनी फोन को प्री-बुक करने पर कई आर्कषक ऑफर भी प्रदान कर रही है। आईसीआईसीआई बैंक कार्ड का यूज़ करने पर सीधे 3,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। वहीं मोबिक्विक यूजर द्वारा कूपर इस्तेमाल किए जाने पर 500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। फोन की सेल जल्द ही शुरू होगी।

Samsung Galaxy A53 5G की स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.5 इंच का एफएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाईल वाली यह फोन की स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 800निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है तथा स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। यह सैमसंग फोन आईपी67 रेटिड है जो इसे वॉटर व डस्ट प्रूफ बनाता है।

16GB RAM Samsung Galaxy A53 5G Phone India Launch Price Specifications sale

Samsung Galaxy A53 5G फोन एंडरॉयड 12 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो वनयूआई 4.1 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर तथा 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना पावरफुल एक्सनॉस 1280 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह स्मार्टफोन माली-जी68 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह सैमसंग फोन RAM Plus तकनीक से लैस है जिसमें 8 जीबी तक की वचुर्अल रैम का इस्तेमाल किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए सैमसंग स्मार्टफोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

16GB RAM Samsung Galaxy A53 5G Phone India Launch Price Specifications sale

फोटोग्राफी के लिए यह सैमसंग फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर एमपी वाला डेफ्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY