16GB RAM और 100W SuperVOOC चार्जिंग के साथ OnePlus Ace 2 लॉन्च , क्या होगा Samsung को खतरा?

Highlights
  • OnePlus Ace 2 चाइना में लॉन्च हुआ है।
  • यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर चलता है।
  • 16GB RAM और 100W SuperVOOC fast charging इस फोन की खूबी है।

वनप्लस ने आज अपनी होम मार्केट चीन में ‘ऐस’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 2 लॉन्च कर दिया है। स्टाईलिश लुक और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स वाले इस मोबाइल फोन में 16GB RAM और Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर की ताकत दी गई है। वहीं साथ ही यह स्मार्टफोन 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और 50MP IMX890 सेंसर जैसे एडवांस फीचर्स से लैस है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस पावरफुल फोन के आने से सैमसंग की गैलेक्सी ‘एस’ सीरीज़ को कितनी चुनौती मिल सकती है। वनप्लस ऐस 2 की फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

16GB RAM Smartphone OnePlus Ace 2 launched in china know price features and specifications details in hindi

OnePlus Ace 2 Price

  • 12GB RAM + 256GB storage = CNY 2799 (तकरीबन 33,900 रुपये)
  • 16GB RAM + 256GB storage = CNY 3099 (तकरीबन 37,900 रुपये)
  • 16GB RAM + 512GB storage = CNY 3499 (तकरीबन 42,500 रुपये)
  • वनप्लस ऐस 2 स्मार्टफोन तीन मैमोरी वेरिएंट्स में पेश किया गया है। बेस मॉडल में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। दूसरा वेरिएंट 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा सबसे बड़े मॉडल में 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज दी गई है। इन तीनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 2799 युआन, 3099 युआन और 3499 युआन है। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 33,900 रुपये, 37900 रुपये और 42,500 रुपये के करीब है। चीन में यह फोन Vast Black और Glacier Blue कलर में लॉन्च हुआ है जो 13 फरवरी से बिकना शुरू होगा।

    16GB RAM Smartphone OnePlus Ace 2 launched in china know price features and specifications details in hindi

    OnePlus Ace 2 Specifications

  • 6.74″ AMOLED 120Hz Display
  • 16GB RAM + 512GB Storage
  • Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1
  • 50MP Triple Rear + 16MP Selfie
  • 100W SuperVOOC fast charging
  • वनप्लस ऐस 2 5जी फोन 2772 x 1240 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की 1.5के डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह फोन स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन डिस्प्ले के साथ 1440हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग, 1450निट्स ब्राइटनेस, 450पीपीआई और 1.07बिलियन कलर सपोर्ट करता है।

    प्रोसेसिंग के लिए इस वनप्लस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8प्लस जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 730 जीपीयू मौजूद है। यह वनप्लस फोन LPDDR5X RAM और UFS 3.1 ROM सपोर्ट करता है।

    16GB RAM Smartphone OnePlus Ace 2 launched in china know price features and specifications details in hindi

    फोटोग्राफी के लिए वनप्लस ऐस 2 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स890 सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    वनप्लस ऐस 2 5जी फोन एंडरॉयड 13 आधारित कलरओएस 13.0 सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। इस फोन में डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर, ब्लूटूथ 5.2 और वाईफाई जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

    LEAVE A REPLY