2022 की शुरूआत में टेक ब्रांड रियलमी ने भारतीय बाजार में अपनी 9 नंबर सीरीज़ के तहत realme 9i लॉन्च किया था। यह एक 4G Smartphone था जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट, 50MP Camera और 5,000mAh Battery के साथ आया था। वहीं अब आने वाली 18 अगस्त को रियलमी 9आई का 5जी मॉडल realme 9i 5G इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है।
realme 9i 5G India Launch
रियलमी 9आई 5जी फोन 18 अगस्त को इंडिया में लॉन्च होगा। स्वंय कंपनी ने इस फोन लॉन्च की जानकारी देते हुए प्रैस विज्ञप्ति शेयर की है। रियलमी इंडिया ने यह भी बता दिया है कि realme 9i 5G MediaTek Dimensity 810 5G सपोर्ट करेगा तथा साथ ही फोन में AI Triple camera व बड़ी बैटरी दी जाएगी। रियलमी 9आई 18 अगस्त की दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर भारत में लॉन्च होगा।
Realme 9i 4G स्पेसिफिकेशन
यह मोबाइल फोन 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह एक पंच-होल डिसप्ले है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट कर सकती है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह रियलमी फोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह भी पढ़ेंः इस रियलमी मोबाइल पर Airtel दे रहा है Free 50GB Data और 750 रुपये का फायदा
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो रियलमी 9आई ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसी तरह रियर कैमरा सेटअप में एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल की ब्लैक एंड व्हाईड सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रियलमी फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
यह मोबाइल फोन एंडरॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 2.0 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस रियलमी फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। Realme 9i 5 जीबी की एडिशन वचुर्अल रैम भी सपोर्ट करता है। यानी जरूरत पड़ने पर यह रियलमी फोन 11जीबी रैम की परफॉर्मेंस दे सकता है। वहीं फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है।