iQOO 11 series को लेकर पिछले कई दिनों से लीक्स सामने आ रहे हैं जिनमें सीरीज़ में शामिल होने वाले iQOO 11 और iQOO 11 Pro के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स शेयर की जा रही है। वहीं अब कंपनी ने स्वयं ही अपनी आईकू 11 सीरीज़ के लॉन्च की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। आईकू ने घोषणा की है कि iQOO 11 5G 2 दिसंबर को लॉन्च होगा। आईकू 11 5जी दो दिसंबर को मलेशिया में लॉन्च होगा तथा बाद में अन्य बाजारों में एंट्री लेगा।
iQOO 11 5G Launch
आईकू 11 5जी फोन 2 दिसंबर को लॉन्च होगा। कंपनी ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया है कि इस दिन आईकू 11 5जी मलेशियन मार्केट में उतारा जाएगा। यह iQOO 11 5G ग्लोबल डेब्यू होगा जो मलेशिया के बाद अन्य मार्केट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर आईकू 11 5जी लॉन्च ईवेंट शुरू होगा। उम्मीद है कि मलेशिया के बाद जल्द ही iQOO 11 तथा iQOO 11 Pro भी इंडिया में लॉन्च होंगे। यह भी पढ़ें: कैमरे से कहर ढाने आया Vivo X90 Pro+, इसके आगे तो DSLR भी होगा फेल!
iQOO 11 5G Specifications
आईकू 11 की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की बड़ी ई6 एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी जो फुलएचडी+ पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी तथा 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। प्रोसेसिंग के लिए iQOO 11 5G फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिए जाने की बात कही गई है। बता दें कि यह अभी तक के सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट में से एक है। वहीं आईकू 11 5जी को कंपनी ‘king of gaming smartphones’ भी कह रही है।
iQOO 11 5G Phone में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकती है। इस कैमरा सेटअप में 50MP Samsung GN5 प्राइमरी सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 13 मेगापिक्सल पोर्टरेट टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की बात कही गई है जो 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी। यह भी पढ़ें: 20GB RAM की ताकत के साथ Vivo X90 Pro हुआ लॉन्च! सीधे OnePlus और Samsung को देगा टक्कर
iQOO 11 Pro Specifications
आईकू 11 प्रो को लेकर बताया गया है कि यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा तथा मोबाइल फोन में 16 जीबी रैम मैमोरी देखने को मिलेगी। फोन के सबसे बड़े वेरिएंट में 512जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। लीक के अनुसार इस आईकू मोबाइल में 6.78 इंच ई6 एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी जो पंच होल स्टाईल पर बनी होगी तथा क्यूएचडी+ पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी।
फोटोग्राफी के लिए आईकू 11 प्रो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमें 50MP Sony IMX866 प्राइमरी सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 14.6 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए iQOO 11 Pro में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।