Jio लाया 90 days validity वाला नया रिचार्ज प्लान, हर दिन मिलेगा 2GB data

Highlights
  • Jio ने 749 रुपये का नया prepaid recharge plan लॉन्च किया है।
  • यह प्रीपेड प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
  • जियो की ओर से 90 दिनों तक हर दिन 2जीबी डाटा दिया जाएगा।

Reliance Jio ने एक नया प्रीपेड प्लान (prepaid recharge plan) लॉन्च किया है जिसकी कीमत 749 रुपये है। यह रिचार्ज प्लान न सिर्फ उन लोगों के लिए बेस्ट है जो दिन में ज्यादा इंटरनेट डाटा का यूज़ करते हैं। बल्कि साथ ही ऐसे यूजर जो एक बार पैसे देकर बार-बार रिचार्ज कराने के झंझट से बचे रहना चाहते हैं, उनके लिए यह रिलायंस जिओ का 749 रुपये वाला प्लान भी बेस्ट आप्शन है। लंबी वैलिडिटी, ज्यादा डाटा के साथ ही Jio Apps की सुविधा देने वाले इस Jio Plan की डिटेल्स आगे शेयर की गई है।

jio phone rs 75 cheapest prepaid recharge plan daily data free calling

Reliance Jio Rs 749 prepaid recharge plan details

लंबी वैलिडिटी – रिलायंस जिओ का 749 रुपये वाला प्रीपेड प्लान कंपनी की ओर से 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है। यानी एक बार रिचार्ज कराने के बाद तकरीबन तीन महीनों तक दोबारा रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

डेली डाटा – Jio 749 Plan में कंपनी की ओर से यूजर्स को हर दिन 2 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। डेली 2जीबी डाटा के हिसाब से पूरे प्लान में जियो ग्राहक कुल 180जीबी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। याद रहे एक दिन में उपभोक्ता अधिकतम 2जीबी डाटा ही यूज़ कर सकते हैं।

jio phone rs 75 cheapest prepaid recharge plan daily data free calling

अनलिमिटेड कॉलिंग – जिओ कस्टमर्स को इस रिचार्ज के बाद अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। यह कॉल पूरे 90 दिन तक तक फ्री रहेगी जिनका इस्तेमाल ऑन नेटवर्क और ऑफ नेटवर्क दोनों नंबरों पर किया जा सकेगा। इस जियो प्लान में अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग मिलती है।

एसएमएस – Reliance Jio Rs 749 prepaid recharge plan में 90 दिनों की वैलिडिटी के लिए डेली 2जीबी डाटा के साथ ही हर दिन 100एसएमस भी मिलते हैं। ये एसएमएस भी हर नेटवर्क पर पूरी तरह से फ्री रहते हैं जिसका इस्तेमाल लोकल व एसटीडी किसी भी सर्किल में मुफ्त किया जा सकता है।

Reliance Jio adds over 29 lakh mobile subscribers before ambani 5G service

जियो ऐप्स – रिलायंस जियो यूजर्स को कंपनी की ओर से जो चीज एक्स्ट्रा मिलती है, वह है Jio Apps का एक्सेस। कंपनी के नए 749 रुपये प्लान में भी जियो की ओर से JioCinema, JioTV, JioSecurity और JioCloud जैसी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा ह।

LEAVE A REPLY