Infinix Zero Ultra की स्पेसिफिकेशन्स
- 6.8-इंच 120Hz रिफ्रेश रेट डिसप्ले
- Dimensity 920 6nm प्रोसेसर
- 256GB स्टोरेज और 8GB रैम
- 200 MP+13 MP+2MP रियर कैमरा
- 32MP सेल्फी कैमरा
- 4500mAh बैटरी (180W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट)
Infinix Zero Ultra प्राइस और सेल
Infinix Zero Ultra को Rs 29,999 (इट्रोडक्ट्री प्राइस) में पेश किया गया है। फऱोन की सेल ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर December 25th से होगी यानी Christmas Day से यह फोन सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इस फोन को कंपनी ने Coslight Sliver और Genesis Noir कलर में पेश किया है।
Infinix Zero Ultra का डिजाइन
Infinix Zero Ultra के डिसप्ले में दोनों साइड कर्व्ड ऐज मिलते हैं। इसके अलावा डिवाइस के सेंटर में पंच-होल कटआउट दिया गया है, जिसके अंदर सेल्फी कैमरा प्लेस है। साथ ही फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर बटन और रियर पर रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेंसर और एलईडी फ्लैश है। इतना ही नहीं डिवाइस के रियर पर कैमरा मॉड्यूल में 200MP टेक्स और Infinix लोगो है। बॉटम की ओर देखें तो इसमें USB Type-C port, सिम ट्रे पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मौजूद है।
झट-पट जानें Infinix Zero Ultra 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
- डिसप्ले: इस फोन में Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन वाली 6.8-inch (2400 × 1080 पिक्सल) फुल एचडी+ 3D curved AMOLED स्क्रीन दी गई है। यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 1000 nits ब्राइटनेस मिलेगी।
- प्रोसेसर: इसके अलावा फोन में पावर देने के लिए ऑक्टार कोर (2 x 2.5GHz Cortex-A78 + 6 x 2GHz Cortex-A55 CPUs) मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 6nm प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही बेहतर ग्राफिक्स के लिए इस प्रोसेसर के साथ Mali-G68 MC4 GPU मिलेगा।
- रैम, स्टोरेज और बैटरी: फोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ ही Android 12 (XOS 12) पर कार्य करता है। साथ ही पावर बैकअप के लिए डिवाइस में 4500mAh बैटरी (180W Thunder Charge) दी गई है।
- कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 1/1.22 के साथ 200MP rear camera, 13MP ultra-wide camera और 2MP depth sensor दिया गया है। साथ ही रियर पर dual LED flash, 4K 30fps video recording का फीचर भी है। इसके अलाव सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 32MP कैमरा है।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन: इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस 5G फोन में USB Type-C audio, Stereo speakers के साथ ही कनेक्टिविटी ऑप्श के तौर पर 5G SA/ NSA (n38/n40/n41/n77/n78/n1/n3/n5/n7/n8/n20/n28 bands), Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax, Bluetooth 5.2 और GPS/GLONASS/Beidou है।