108Km रेंज के साथ आ रहा 2023 Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर! जल्द होगा लॉन्च

Highlights
  • 2023 बजाज चेतक जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च हो सकता है।
  • अपग्रेड Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर में 108KM की रेंज मिल सकती है।
  • नए स्कूटर की बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर पहले जैसी ही होगी।

Electric Scooter की मांग को देखते हुए ऐसा लग रहा कि आने वाले कुछ सालों में भारतीय बाजार में बैटरी वाले स्कूटर्स का ही बोलबाला होगा। इसी को देखते हुए नई व पुरानी ऑटो कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को पेश करने में लगी हुई हैं। वहीं, अब सामने आई जानकारी के अनुसार बजाज अपने बिजली से चलने वाले Chetak को नए अवतार में पेश करने की योजना बना चुकी है। 2023 Bajaj Chetak Electric Scooter को इस बार ज्यादा रेंज और पावर के साथ पेश किया जा सकता है। इस बात की जानकारी इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपडेटेड मॉडल के अप्रूवल डॉक्यूमेंट लीक होने से हुई है।

ये होगी 2023 Bajaj Chetak की रेंज

Rushlane ने Bajaj को नए Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए टाइप अप्रूवल की तस्वीर जारी की है। जारी किए गए इस डॉक्यूमेंट से जानकारी सामने आई है कि इस साल आने वाले अपडेटेड मॉडल मौजूदा Chetak इलेक्ट्रिक से 18KM ज्यादा रेंज मिलेगी। अभी मार्केट में मौजूद Bajaj Chetak ई-स्कूटर को सिंगल चार्ज कर 90 Km तक चलाया जा सकता है। यानी आने वाले ई-स्कूटर में 108KM की रेंज मिलेगी। हालांकि, इसका बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर की क्षमता पहले के समान होगी। इसे भी पढ़ें: 125KM रेंज के साथ आया ये बैटरी वाला स्कूटर, बैटरी और मोटर पर मिलेगी तीन साल की वारंटी

लीक डॉक्यूमेंट में ई-स्कूटर को Bajaj Chetak 2413 Premium कोडनेम से लिस्ट किया गया है। इसमें दी गई जानकारी को देखें तो यह मॉडल मौजूदा मॉडल के समान 50.4 V 57.24 Ah क्षमता के बैटरी पैक से लैस होगा। इसके अलावा इसक बैटरी का वजन 24.5 किलोग्राम होगा। वहीं, इसकी मैक्सिमम फुल चार्ज रेंज 108 km होगी।

bajaj-chetak-ev

इतना ही नहीं नए बजाज चेतक के डाइमेंशन भी मौजूदा मॉडल के जैसे ही होंगे। वहीं, ऐसा लगता है कि डिजाइन में भी कम ही बदलाव देखने को मिलेगा। नए मॉडल में मौजूदा मॉडल के समान मैटेलिक बॉडी, IP67-रेटेड बैटरी, ट्यूबलेस टायर्स, 18L बूट स्पेस, 4L ग्लव बॉक्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, हम उम्मीद कर रहे हैं कि Bajaj अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में सॉफ्टवेयर में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसे भी पढ़ें: Hero Electric Scooter Price List: यहां देखें सभी ई-स्कूटर की कीमत, रेंज और फीचर्स

गौरतलब है कि 2023 Bajaj Chetak को मार्केट में पहले से मौजूद Ather 450 सीरीज, Ola S1 सीरीज और Hero Vida जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगी जो कि लंबी रेंज और कई शानदार फीचर्स से लैस हैं।

LEAVE A REPLY