Budget 2023 में सरकार ने किए खास ऐलान, सस्ते हो सकते हैं स्मार्टफोन, टीवी और इलेक्ट्रिक व्हीकल

    केंद्र सरकार ने बजट 2023 में टीवी पैनल पार्ट्स की कस्टम ड्यूटी 2.5 प्रतिशत करने, लिथियम आयन बैटरी और मोबाइल फोन पार्ट्स भी भी कस्टम ड्यूटी में राहत देने का प्रस्ताव रखा है।

    Highlights
    • बजट 2023 में लिथियम आयन बैटरी में कस्टम ड्यूटी कम करने का ऐलान
    • टीवी पैनल पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव
    • 5G सेवाओं को बूस्ट देने के लिए देश में 100 लैब स्थापित करने की घोषणा

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फ़रवरी 2023 को देश का आम बजट 2023 पेश किया है। इस दौरान वित्त मंत्री ने कैमरा लेंस, लिथियम आयन बैटरी और मोबाइल फ़ोन के दूसरे पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में राहत देने का ऐलान किया। ऐसे में उम्मीद है कि देश में मोबाइल फ़ोन, स्मार्ट टीवी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, गैजेट्स और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस की क़ीमत में कमी देखने को मिल सकती है।

    वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा, “सरकार भारत में मोबाइल फोन के उत्पादन को और बढ़ावा देने के लिए कैमरा लेंस जैसे कुछ पुर्जों के आयात पर कस्टम ड्यूटी में राहत और लिथियम-आयन बैटरी के आयात पर रियायत देगी।” अभी तक, यह साफ नहीं है कि कंपनियों को कस्टम ड्यूटी में कितनी छूट प्रदान की जाएगी। वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद उम्मीद हैं कि कंपनियां बजट सेग्मेंट में बेहतर 5G स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर पाएंगी।

    सस्ते होंगे स्मार्ट टीवी

    कस्टम ड्यूटी में रियायत के चलते स्मार्टफोन के अलावा भारत में स्मार्ट टीवी भी सस्ते हो जाएंगे। टीवी पैनल पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 फीसदी करने का ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “टीवी के निर्माण में प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए, मैं टीवी पैनल के ओपन सेल के हिस्सों पर मूल सीमा शुल्क को घटाकर 2.5% करने का प्रस्ताव रखती हूं।”

    इलेक्ट्रिक व्हीकल भी होंगे सस्ते

    आम बजट 2023 में लिथियम आयन बैटरी में भी कस्टम ड्यूटी में राहत दी गई है। इसके बाद उम्मीद है कि देश में बैटरी से चलने वाले चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहनों की क़ीमत में कमी देखने को मिल सकती है। ईवी के साथ-साथ बैटरी वाली हर डिवाइस की क़ीमत में कमी देखने को मिल सकती है।

    ये सामान होंगे सस्ते

    • बैटरी ऑपरेटेड खिलौने
    • इलेक्ट्रिक साइकिल
    • मोबाइल फोन
    • मोबाइल कैमरा लैंस
    • इलेक्ट्रिक व्हीकल
    • लीथियम बैटरी
    • एलईडी टेलीविजन

    5G को मिलेगा बूस्ट

    बजट भाषण पढ़ते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार देश में 5G सेवाओं को विकसित करने के लिए सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 100 लैब स्थापित करेगी। 5G इंफ्रास्टेक्चर को विकसित करने के लिए कई सेंटर ओपन किए जाएंगे। इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और ड्रोन टेक्नोलॉजी के लिए सेंटर खोले जाएंगे। इसके साथ ही सरकार डेटा प्रोटेक्शन के लिए नेशनल डेटा पॉलिसी लेकर आएगी। यह भी पढ़ें : POCO X4 Pro स्मार्टफोन 6 फरवरी को भारत में होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

    स्मार्टफ़ोन मैन्यूफ़ैक्चरिंग हब बनेगा भारत

    भारतीय स्मार्टफोन इंडस्ट्री ने हाल के वर्षों में भारी वृद्धि देखी है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर के मुताबिक़, भारत वर्तमान में साल 2014 की तुलना में केवल 10% ही स्मार्टफ़ोन का निर्यात कर रहा है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में साल-दर-साल 10% बढ़ोत्तरी का अनुमान है। फ़िलहाल भारत में हर हर कंपनी अपने स्मार्टफोन का उत्पादन कर रहा है।

    LEAVE A REPLY