21 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होगा POCO C55, कंपनी ने दी जानकारी

Highlights
  • POCO C55 इंडिया में 21 फरवरी को लॉन्च होगा।
  • यह फोन Redmi 12C का रिब्रांडिड वर्ज़न बताया गया है।
  • पोको फोन में 50MP Camera और MediaTek Helio G85 मिल सकता है।

कई दिनों ही चर्चाओं में रहने के बाद आज आखिर पोको सी55 इंडिया लॉन्च डेट से पर्दा उठ गया है। कंपनी ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बता दिया है कि POCO C55 21 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा। यह एक लो बजट मोबाइल फोन होगा जिसमें 50MP Camera, MediaTek Helio G85 और 5,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स दी जा सकती है। आगे आप फोन की लॉन्च डिटेल्स व फीचर्स की जानकारी पढ़ सकते हैं।

POCO C55 India Launch

पोको इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठाया है। कंपनी ने बताया है कि पोको सी55 21 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा। इस दिन दोपहर के 12 बजे फोन की कीमत की जानकारी दी जाएगी। लॉन्च डेट के साथ ही यह अनाउंसमेंट भी कर दी गई है कि यह पोको फोन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन प्राइस और सेल डेट के लिए अभी 21 फरवरी को इंतजार किया जा रहा है।

POCO C55

  • 50MP Camera
  • 6.71″ HD+ Display
  • MediaTek Helio G85
  • 6GB RAM + 128GB Storage
  • 10W 5,000mAh Battery

पोको सी55 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुके रेडमी 12सी का रिब्रांडिड बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस पोको फोन की स्पेसिफिकेशन्स भी रेडमी मोबाइल जैसी ही होगी। बता दें कि चाइना में Redmi 12C स्मार्टफोन को मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करने वाला आक्टाकोर प्रोसेसर है। चीन में यह फोन 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है।

21 february poco c55 launch date in india

POCO C55 में Redmi 12C की ही तरह 20.6:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बनी 1650 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.71 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी जा सकती है। यह फोन स्क्रीन 500निट्स ब्राइटनेस और 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है। पावर बैकअप के लिए रेडमी 12सी स्मार्टफोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

21 february poco c55 launch date in india

फोटोग्राफी के लिए रेडमी 12सी स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। बता दें कि रेडमी फोन एंडरॉयड आधारित मीयूआई 13 पर काम करता है और यही हमें पोको सी55 में भी देखने को मिल सकता है।

LEAVE A REPLY