Vivo S16 series को लेकर कई दिनों में लीक्स सामने आ रहे हैं जिनमें स्मार्टफोंस के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स शेयर की जा रही है। वहीं आज कंपनी ने स्वयं ही अपने आगामी मोबाइल फोंस की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। वीवो ने बता दिया है कि यह स्मार्टफोन सीरीज़ 22 दिसंबर को ऑफिशियल कर दी जाएगी और इसी दिन Vivo S16, Vivo S16 Pro और Vivo S16e लॉन्च होंगे। आगामी वीवो मोबाइल्स की डिटेल्स शेयर की गई है।
Vivo S16 सीरीज़ लॉन्च डिटेल
कंपनी ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया है कि वीवो एस16 सीरीज़ 22 दिसंबर को लॉन्च होगी। जानकारी देने के साथ ही प्रोडक्ट पेज भी लाईव कर दिया गया है जिसमें वीवो एस16, वीवो एस16 प्रो और वीवो एस16ई स्मार्टफोन के नाम का भी खुलासा हो गया है। 22 दिसंबर की शाम 7 बजे लॉन्च ईवेंट आयोजित किया जाएगा और इस दिन ये स्मार्टफोंस चीनी बाजार में उतारे जाएंगे। हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस ये मोबाइल फोन चीन के बाद अन्य मार्केट्स में एंट्री लेंगे।
Vivo S16 series की स्पेसिफिकेशन्स
अभी तक सामने आई डिटेल्स के अनुसार Vivo S16 में 6.78-इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, Vivo S16 Pro में 6.78-इंच फुलएचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और Vivo S16e में 6.62-इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। ये सभी स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी तथा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस होगी।
प्रोसेसर सेग्मेंट को लेकर जानकारी सामने आई है कि वीवो एस16 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट पर लॉन्च होगा। वहीं वीवो एस16 प्रो को मीडियाटेक डिमेनसिटी 8200 चिपसेट तथा वीवो एस16ई स्मार्टफोन को सैमसंग एक्सनॉस 1080 चिपसेट के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।
फोटोग्राफी के मामले में भी वीवो एस16 सीरीज़ ताकतवर होगी। लीक्स के अनुसार बेस मॉडल और प्रो मॉडल में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं Vivo S16 5G में 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसी तरह वीवो एस16 प्रो के बैक कैमरा में 50MP Sony IMX766 सेंसर की पावर दी जा सकती है।
Vivo S16 और Vivo S16e दोनों में 66वॉट फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है तथा S16 Pro को 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। इनकी बैटरी कैपेसिटी तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन एक लीक में कहा गया है कि सीरीज़ का बेस मॉडल और एस16ई मॉडल 4,600एमएएच बैटरी के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है।