Infinix Note 12i 2022 Specifications
25 जनवरी को भारत में लॉन्च होने वाले इनफिनिक्स नोट 12आई 2022 स्मार्टफोन की लगभग सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की डिटेल्स फ्लिपकार्ट पर सामने आ चुकी है। यह मोबाइल फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट पर लॉन्च होगा। इस फोन में 4जीबी की रैम मैमोरी दी जाएगी जिसके साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद रहेगी। वहीं मार्केट में इस मोबाइल फोन का एक और 6जीबी रैम मैमोरी मॉडल भी एंट्री लेगा।
Infinix Note 12i 2022 स्मार्टफोन 3जीबी वर्चुअल रैम टेक्नोलॉजी से भी लैस होगा जिसके चलते मोबाइल का बेस वेरिएंट 4जीबी की जगह 7जीबी रैम पर परफॉर्म कर पाएगा। यह स्मार्टफोन एक्सओएस 10.6 पर पेश किया जाएगा जो एंडरॉयड 12 आधारित होगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी जाएगी जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करेगी।
अन्य फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इनफिनिक्स नोट 12आई 2022 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी जाएगी। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी होगी जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। यह स्क्रीन वाइडवाइन्स एल1 सर्टिफिकेशन्स वाली होगी जिसके साथ 1000निट्स ब्राइटनेस भी मिलेगी।
फोटोग्राफी के लिए Infinix Note 12i 2022 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एक क्यूवीजीए लेंस शामिल रहेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस इनफिनिक्स फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।