इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री में हमेशा ही जंग छिड़ी रहती है। यह लड़ाई होती है खुद को बेस्ट बताने की और दूसरी कंपनी की तुलना में अधिक कस्टमर्स पाने की। इस लड़ाई में जीतने के लिए Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea और BSNL सभी की कोशिश रहती है कि कम दाम पर अधिक फायदे वाले रिचार्ज प्लान या ऑफर लेकर आएं, जिससे के मोबाइल यूजर उनके नेटवर्क से जुड़े रहें। इसी प्रयास में जियो, एयरटेल और वोडफोन आइडिया को ठेंगा दिखाते हुए बीएसएनएल ने एक धांसू प्लान पेश कर रखा है जिसमें सिर्फ 151 रुपये में 40GB Data और 28 Days Validity प्राप्त होती है।
BSNL STV 151
भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल की ओर से जारी यह प्लान एसटीवी 151 प्लान के नाम से जाना जाता है। यह प्लान उन लोगों के लिए बेहद काम का है जिन्हें इंटरनेट डाटा की जरूरत ज्यादा पड़ती है। बीएसएनएल का 151 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 40 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। यह 40 जीबी डाटा यूं तो 3जी की स्पीड पर काम करता है लेकिन अगर बीएसएनएल नेटवर्क आपके एरिया में अच्छे आते हैं तो 3जी स्पीड भी काफी बेहतर है।
इस बीएसएनएल प्लान का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि इसमें मिलने वाला 40 जीबी डाटा बिना किसी दैनिक वैधता के आता है। यानी मोबाइल यूजर अपनी मर्जी व जरूरत के हिसाब से कभी भी कितना भी इंटरनेट डाटा यूज़ कर सकते हैं। इस सभी के अलावा बीएसएनएल कंपनी अपने यूजर्स को इस प्लान के साथ जिंग ऐप का फ्री एक्सेस भी दे रही है जिसमें म्यूज़िक, मूवी और गेम्स का लुफ्त फ्री में उठाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 90 दिन प्लान, Jio-Airtel से हर मामले में बेस्ट है BSNL
हमें मिली जानकारी के अनुसार यह प्लान अभी बिहार और झारखंड में मौजूद नहीं है। लेकिन फिर भी यूजर अपने सर्किल में मिलने वाले बेनिफिट्स को कंपनी की वेबसाइट या ऐप पर चेक कर सकते हैं। BSNL Rs 151 Plan या फिर इस कंपनी के अन्य मोबाइल रिचार्ज प्लान्स, टैरिफ के बारे में जानने के लिए व नए ऑफर्स का पता करने के लिए यहां क्लिक करें